शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्‍स 580 अंक चढ़ कर बंद

हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में भारी तेजी दर्ज की गई. शुक्रवार को सेंसेक्स 580 अंक की मजबूती के साथ 35,012 के स्तर पर बंद हुआ.

हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में भारी तेजी दर्ज की गई. शुक्रवार को सेंसेक्स 580 अंक की मजबूती के साथ 35,012 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्‍स 580 अंक चढ़ कर बंद

Stock Market (फाइल फोटो)

हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में भारी तेजी दर्ज की गई. शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 580 अंक यानि 1.7 फीसदी की मजबूती के साथ 35,012 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 172.5 अंक यानि 1.7 फीसदी की तेजी के साथ 10,553 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisment

गिरने और बढ़ने वाले शेयर
आज के कारोबार में यस बैंक में 8 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. हिंडाल्को में करीब 5 फीसदी और एक्सिस बैंक में 4 फीसदी तेजी रही है. वहीं, HCL टेक में 3.80 फीसदी और टेक महिंद्रा में 3.20 फीसदी गिरावट रही. डॉ रेड्डी भी 3 फीसदी कमजोर हुआ. निफ्टी पर आईटी और फार्मा इंडेक्स में 2.5 फीसदी और 1.5 फीसदी गिरावट रही है. वहीं, बैंक, मेटल और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में तेजी रही.

और पढ़ें : धनतेरस पर Gold खरीदने वालों को नहीं होता है नुकसान, जानें क्‍यों

मिडकैप शेयर भी चढ़ें

मिडकैप शेयरों में पीएनबी हाउसिंग, जिंदल स्टील, अमारा राजा बैटरीज, इमामी और एंडुरेंस टेक 5.8-4.6 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में आईआईएफएल, टोरेंट फार्मा, एलएंडटी इंफोटेक, केनरा बैंक और एम्फैसिस 7-2.4 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

huge increase sensex nifty NSE BSE Stock market
Advertisment