Bill Gates दान में देते हैं इतने बिलियन डॉलर, कहा अब अरबपतियों की लिस्ट से होना बाहर

Bill Gates Donates 6 billion dollar to charity: ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) की मानें तो बिल गेट्स वर्तमान में  112 बिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं. बिलगेट्स का नाम चैरिटी देने वालों हमेशा सबसे आगे ही रहता है.

Bill Gates Donates 6 billion dollar to charity: ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) की मानें तो बिल गेट्स वर्तमान में  112 बिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं. बिलगेट्स का नाम चैरिटी देने वालों हमेशा सबसे आगे ही रहता है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Bill Gates Donates 6 billion dollar to charity

Bill Gates Donates 6 billion dollar to charity( Photo Credit : Social Media)

Bill Gates Donates 6 billion dollar to charity: ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में पांचवा नाम  बिलगेट्स का आता है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) की मानें तो बिल गेट्स वर्तमान में  112 बिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं. बिलगेट्स का नाम चैरिटी देने वालों हमेशा सबसे आगे ही रहता है.दुनिया के पांचवे अरबपति बिलगेट्स ने हाल ही में एक पोस्ट से सबको चौंका दिया है.  13 जुलाई को किए एक पोस्ट में बिल गेट्स ने अपनी संपत्ति को चैरिटी में देने की योजना जगजाहिर की है.

Advertisment

दुनिया के अमीरों की लिस्ट से हो जाउंगा बाहर
दुनिया के अमीर शख्स  की लिस्ट में शामिल बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के को- फाउंडर हैं. बता दें पिछले एक साल में बिल गेट्स की संपत्ति में 644 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.बिल गेट्स ने कहा था कि वे अपनी पूरी संपत्ति दान में देना चाहते हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा था कि मैं खुद और अपने परिवार के ऊपर खर्च जितना ही बचाना चाहता हूं, दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मेरा नाम निचले पायदान पर आ जाएग और अंत में मैं एक दिन इस लिस्ट से बाहर हो जाउंगा.  

उन्होंने 20 अरब डॉलर संपत्ति दान में देने की बात कही है. बिल गेट्स ये रकम बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) को दान में देंगे. दरअसल उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि फाउंडेशन अपना खर्च साल 2026 तक 6 बिलियन डॉलर से बढ़ा कर 9 बिलियन डॉलर करना चाहता है.

चुनौतियों के इस दौर में योगदान की जरूरत
बिल गेट्स ने पोस्ट में कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी, क्लाइमेट चेंज और रूस- यूक्रेन जैसी गंभीर स्थितियों से जूझ रहा है. ऐसे में योगदान की सख्त जरूरत महसूस होती है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिन लोगों के पास पैसा और सुविधाएं मौजूद हैं वे भी इस चुनौतीपूर्ण दौर में आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाएंगे.

Bill Gates Net Worth bill gates foundation Bill Gates Latest News Bill Gates Bill Gates News Bill Gates Updates
Advertisment