शेयर बाजार में अबतक की सबसे बड़ी इंट्राडे रिकवरी, सेंसेक्स 1,325 अंक सुधरकर बंद

शुक्रवार (13 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,325.34 प्वाइंट की जोरदार रिकवरी के साथ 34,103.48 के स्तर पर बंद हुआ.

शुक्रवार (13 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,325.34 प्वाइंट की जोरदार रिकवरी के साथ 34,103.48 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
sensex nifty

शेयर बाजार (Share Market)( Photo Credit : फाइल फोटो)

शुक्रवार (13 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,325.34 प्वाइंट की जोरदार रिकवरी के साथ 34,103.48 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 365.05 प्वाइंट की तेजी के साथ 9,955.20 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में दोबारा कारोबार की शुरुआत होने के बाद बाजार में काफी तेजी के साथ रिकवरी आई. शेयर बाजार में अबतक की सबसे बड़ी इंट्राडे रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपने निचले स्तर से करीब 15 फीसदी ऊपर आ गए हैं. वहीं बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में निचले स्तर से करीब 17 फीसदी की रिकवरी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया (Air India) के लिए बोली जमा कराने की तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ी

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक का उछाल आया और निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा उछल गया है. दोपहर 12.26 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 538.86 अंकों यानी 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 33,317 पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 33,358.29 तक उछला. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 151.60 अंकों यानी 1.58 फीसदी की तेजी के साथ 9,741.75 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले निफ्टी 9,753.45 तक उछला.

यह भी पढ़ें: टेलीकॉम कंपनियों को AGR के पेमेंट के लिए मिल सकता है 15 साल का समय, सूत्रों के हवाले से खबर

शुरुआती कारोबार में लगा था 10 फीसदी का लोअर सर्किट

शुक्रवार को बाजार खुलते ही निफ्टी में 10 फीसदी का निचला सर्किट (Lower Circuit) लग गया और शेयर बाजार में 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई. बता दें कि साल 2008 के बाद पहली बार 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, इतना बढ़ा महंगाई भत्‍ता

1,564 प्वाइंट गिरकर खुला था सेंसेक्स

शुक्रवार (12 मार्च 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,564.01 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 31,214.13 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 482.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,107.60 के स्तर पर खुला है. (इनपुट आईएएनएस)

nifty sensex share market Indian Stock Market Share Market News Market Today
      
Advertisment