18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

अगर इसके लिए प्‍लान बना कर निवेश शुरू किया जाए तो 1400 रुपए महीने के निवेश से शुरुआत करके बच्‍चे के 18 साल का होने पर उसके लिए 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

फाइल फोटो

आमतौर पर लोग अपने बच्‍चों के कॉरियर के लिए काफी परेशान रहते हैं, लेकिन अगर लोग अपने बच्‍चों के जन्‍म के समय ही सही तरीके से वित्‍तीय प्‍लान कर लें तो उनको इस चिंता से मुक्ति मिल सकती है। अगर इसके लिए प्‍लान बना कर निवेश शुरू किया जाए तो 1400 रुपए महीने के निवेश से शुरुआत करके बच्‍चे के 18 साल का होने पर उसके लिए 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है।

Advertisment

ऐसे करें प्‍लानिंग

इस तरह की प्‍लानिंग आसान है। इसमें निवेश की शुरुआत 1400 रुपए से शुरू करनी है। फिर इसमें हर साल 15 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी करनी है। इसका मतलब हुआ कि पहले साल 1400 रुपए का निवेश अगले साल बढ़कर 1610 रुपए का हो जाएगा। इसी तरह इस निवेश को आगे बढ़ाते रहना है। इस निवेश पर अगर 12 फीसदी का रिटर्न मिले तो 25 साल में यह 1 करोड़ रुपए हो जाएगा।

और पढ़ें : Post Office ने दी नेटबैंकिंग की सुविधा, ऐसे करें एक्‍टिव

कहां करना होगा निवेश

फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के अनुसार लम्‍बे समय तक अगर निवेश किया जाए तो अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। इतना अच्‍छा रिटर्न म्‍युचुअल फंड में आसानी से पाया जा सकता है। करीब एक दर्जन से ज्‍यादा अच्‍छे म्‍युचुअल फंड ने पिछले एक साल में 50 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। लम्‍बे समय में इन फंड का रिटर्न 12 फीसदी से भी अच्‍छा रहा है। अगर इन अच्‍छे फंड में निवेश किया जाए तो आराम से 12 फीसदी तक का रिटर्न पाया जा सकता है।

और पढ़ें : ये है सस्‍ती CNG लेने का तरीका, रोज मिलता है मौका

एक नजर में जानें योजना

-1400 रुपए से सेविंग की करें शुरुआत

-हर साल इसको बढ़ाएं 15 फीसदी

-इस पर मिले 12 फीसदी रिटर्न

-25 साल में हो जाएगा 1 करोड़ रुपए

और पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चल रही है पेंशन योजना, 210 रु महीने के निवेश पर मिलेगी 5000 रु की मासिक पेंशन

 5 साल में अच्‍छा रिटर्न देने वाले 5 म्‍युचुअल फंड

1. रिलायंस स्‍मॉल कैप फंड ने दिया 37.69 फीसदी

2. एसबीआई स्‍मॉल कैप फंड 36.64 फीसदी

3. कैनरा इमर्जिंग इक्विटी फंड 34.22 फीसदी

4. मीरा इमर्जिग ब्‍ल्‍यूचिप फंड 33.61 फीसदी

5. डाएसपी ब्‍लैकराक स्‍मॉल कैप फंड 33.28 फीसदी

और पढ़ें : ATM : पैसे निकालने के अलावा भी कर सकते हैं ये 10 बड़े काम

नोट : डाटा 17 अगस्‍त 2018 का। 5 साल का रिटर्न सीएजीआर (हर साल मिला औसत रिटर्न) है।

(नोट- निवेश सलाह मार्केट एक्सपर्ट्स की हैं, कृपया निवेश से पहले अपने वित्‍तीय सलाहकार से राय जरूर लें।)

Source : Vinay Kumar Mishar

carorpati child Mutual Funds Best child investment plan monthly investing
      
Advertisment