बीईएल ऑफर सेल को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, 3.6 गुना ज़्यादा हुआ सब्सक्राइब

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच कर सरकार ने 1,600 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इसे रिटेल इंवेस्टर्स ने 3.6 गुणा ज़्यादा सब्सक्राइब किया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
बीईएल ऑफर सेल को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, 3.6 गुना ज़्यादा हुआ सब्सक्राइब

बीईएल (फाइल फोटो)

सरकार ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच कर 1,600 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। विनिवेश योजना के तह्त सरकार ने बुधवार को बीईएल का ऑफर इश्यू किया था। इसमें रिटेल इंवेस्टर्स ने 3.6 गुणा ज़्यादा सब्सक्राइब किया था।

Advertisment

एनएसई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक ऑफर इश्यू के ज़रिए बीईएल के 22.33 लाख शेयरों के लिए रिटेल निवेशकों ने 81.87 लाख शेयरों के लिए बिड किया। जबकि व्यक्तिगत निवेशकों ने 89.34 लाख शेयरों के एवज़ में 2.09 करोड़ शेयरों के लिए बिड किया।

सरकार ने दो दिन के लिए ऑफर इश्यू किया था जो गुरुवार को बंद हो गया। ऑफर के ज़रिए 1.11 करोड़ शेयर ओएफएस के ज़रिए 1,498 फ्लोर प्राइस पर बेचे हैं। ओएफएस के ज़रिए सरकार 1600 करोड़ रुपये जुटाएगी।

मूडीज़ की रिपोर्ट- नोटबंदी का असर तीसरी तिमाही में कर्ज और जमा दरों पर हुआ

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक बीईएल स्टेक सेल के लिए इंस्टीटियूशनल और रिटेल दोनों ही सेग्मेंट में 'रिकॉर्ड बिडिंग' दर्ज की है। पिछले तीन विनिवेशों में रिटेल सेग्मेंट में सबसे ज़्यादा ओवर सब्सक्राइब हुआ है।

गुरुवार को बीएसई पर बीईएल का शेयर 1,507.10 के स्तर पर 0.21% गिर कर बंद हुआ है। फिलहाल बीईएल में सरकार की 74.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इससे पहले वित्त वर्ष में सरकार ने ओएफएस के ज़रिए 1800 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इस वित्त वर्ष सरकार विनिवेश के ज़रिए 45,500 करोड़ जुटाने की उम्मीद कर रही है। 2017 में सरकार का यह दूसरा ओएफएस है, इससे पहले सरकार मोइल में विनिवेश के ज़रिए 480 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Stake Sale Disinvestment BEL
      
Advertisment