10 जुलाई से Amazon पर मिलेगी सलमान की साइकिल, जाने क्या है ख़ास ?

एमेज़ोन ने जानकारी दी है कि BH12 और BH27 मॉडल सोमवार से लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
10 जुलाई से Amazon पर मिलेगी सलमान की साइकिल, जाने क्या है ख़ास ?

फोटो- फेसबुक

एमेज़ॉन 10 जुलाई को प्राइम डे के अवसर पर Being Human ई-साइकिल लॉन्च करने वाली है। एमेज़ॉन ने जानकारी दी है कि BH12 और BH27 मॉडल सोमवार से लोगों के लिए उपलब्ध होगी। इन दोनों मॉडल में पेडल असिस्ट और रीचार्जेबल बैटरीज़ दी गई है। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को साइकिल चलाने में नया अनुभव महसूस होगा।

Advertisment

दोनों मॉडल के साइकिल में अधिकतम स्पीड 25km प्रति घंटे की होगी।

आइए एक नज़र डालते हैं इस साइकिल के बाकी की खूबियों पर

- BH12 और BH27 प्रिमियम क्वालिटी है।
- दोनो मॉडल स्टील फ्रेम से बनी है
- इसका वजन काफी हल्का है जिससे चलाने में काफी आसानी होगी।
- इसके पहिए में मेकैनिकल डिस्क ब्रेक लगा है।
- ब्रेक को राइड के हिसाब से अड्जस्ट किया जा सकता है।
- इस साइकिल में ब्राइट LED लाइट भी लगाया गया है।
- BH12 की कीमत 40,323 रुपए है।
- BH27 की कीमत 57,577 रुपए रखी गई है।

India Couture Week 2017: अनामिका खन्ना और रोहित बल के कलेक्शन से होगी शुरूआत

Source : News Nation Bureau

Amazon E-cycle electric cycle Salman Khan Cycle Being Human
      
Advertisment