जम्मू-कश्मीर में पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध हटा

पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है, लेकिन इस पर शर्त यह है कि आयातित पक्षियों का स्टॉक बर्ड फ्लू मुक्त प्रमाणपत्र से लैस हो.

पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है, लेकिन इस पर शर्त यह है कि आयातित पक्षियों का स्टॉक बर्ड फ्लू मुक्त प्रमाणपत्र से लैस हो.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Poultry Products

बर्ड फ्लू मुक्त प्रमाणपत्र जरूरी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को यहां पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है, लेकिन इस पर शर्त यह है कि आयातित पक्षियों का स्टॉक बर्ड फ्लू मुक्त प्रमाणपत्र से लैस हो. जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया, 'जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में गैर-संक्रमित क्षेत्रों और बर्ड फ्लू संक्रमित क्षेत्र के दस किलोमीटर के दायरे से बाहर के क्षेत्र से जीवित पक्षियों के आयात पर अब कोई प्रतिबंध नहीं होगा, जिनमें पोल्ट्री और अनप्रोसेस्ड पोल्ट्री मीट शामिल होंगे.'

Advertisment

इस आदेश में यह भी कहा गया कि पक्षियों के आयातित स्टॉक पर संबंधित जिला पशु चिकित्सक अधिकारियों से यह प्रमाण पत्र मिलना जरूरी है कि इस स्टॉक की आपूर्ति किसी संक्रमित क्षेत्र से नहीं हुई है. आदेश के तहत स्थानीय पशुपालन विभाग को एक सर्विलांस सेंटर के गठन का निर्देश दिया गया है, जो टेस्टिंग के लिए यहां आने वाले पोल्ट्री की गाड़ियों से सैंपल इकट्ठा करेंगे. जम्मू-कश्मीर में अब तक बर्ड फ्लू के किसी भी पुष्ठ मामले के होने की सूचना नहीं मिली है.

Source : IANS/News Nation Bureau

jammu-kashmir Bird flu बर्ड फ्लू जम्मू-कश्मीर Banned आयात Import removed poultry products पोल्ट्री उत्पाद प्रतिबंध हटा
      
Advertisment