logo-image

Bakrid 2019: सोमवार को बकरीद के मौके पर बंद रहेंगे शेयर, कमोडिटी और करेंसी मार्केट

Bakrid 2019: दोनों कमोडिटी एक्सचेंज (Commodity Exchange) में शाम 5 बजे के बाद कारोबार शुरू हो जाएगा. ट्रेडर्स शाम के बाद दोनों ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर कारोबार कर सकेंगे.

Updated on: 12 Aug 2019, 08:06 AM

नई दिल्ली:

Bakrid 2019: ईद-उल-अजहा (Eid ul-Adha 2019)-बकरीद (Bakrid) के उपलक्ष्य पर सोमवार (12 अगस्त) को घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट बंद रहेंगे. फॉरेक्स (करेंसी) में भी कामकाज बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की ही तरह मंगलवार को खुलेंगे. हालांकि देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में सोमवार को शाम 5 बजे तक कारोबार बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें: PAK को भारत के साथ कारोबार बंद करना पड़ा भारी, अब इन चीजों के लिए चुकाने पड़ेंगे 35% ज्यादा दाम

शाम 5 बजे के बाद MCX और NCDEX पर कारोबार
दोनों कमोडिटी एक्सचेंज (Commodity Exchange) में शाम 5 बजे के बाद कारोबार शुरू हो जाएगा. ट्रेडर्स शाम के बाद दोनों ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर कारोबार कर सकेंगे. शाम 5 बजे के बाद MCX और NCDEX पर सभी कॉन्ट्रै्क्ट में सौदे लिए जा सकेंगे. MCX और NCDEX पर रात 11:30 PM तक कारोबार होगा.

यह भी पढ़ें: Reliance Digital Sale 2019: Blockbuster Sale में AC के साथ मुफ्त में पाए फ्रिज, टीवी पर ये है छूट

शुक्रवार को सेंसेक्स 254.55 अंक बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 254.55 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 77.20 अंकों या 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ.