मोटरसाइकिल कंपनी बजाज ऑटो की नई बाइक डोमिनार 400 के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपनी 22 शहरों में स्थित डीलरों के माध्यम से 'डोमिनार-400' की डिलिवरी मंगलवार से शुरू कर दी है।
डोमिनार-400 को पिछले साल 15 दिसम्बर को लॉन्च किया गया था। बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (मोटरसाइकल बिक्री) इरिक वाज ने कहा, 'ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने वाले 22 शहरों में डोमिनार-400 को मिली बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया से हम खुश हैं। दूसरे कस्बों और शहरों में भी इस बाइक के बारे में लोगों में उत्सुकता है और पूछताछ हो रही है।'
उन्होंने 'हम इन कस्बों और शहरों में स्थित डीलरों की बिक्री और सेवा क्षमताओं में वृद्धि करने में जुटे हुए हैं। नए केंद्रों में भी बुकिंग वेबसाइट के जरिए ही होगी और डिलिवरी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।'
Source : IANS