जनवरी में बजाज ऑटो की बिक्री 18 फीसदी गिरी

दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो की जनवरी में बिक्री 18 फीसदी कम हो गई है, जिसमें निर्यात भी शामिल है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जनवरी में बजाज ऑटो की बिक्री 18 फीसदी गिरी

दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो की जनवरी में बिक्री 18 फीसदी कम हो गई है, जिसमें निर्यात भी शामिल है। कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन माह में इसकी कुल बिक्री 2,41,917 वाहन रही, जबकि साल 2016 की जनवरी में कंपनी ने कुल 2,93,939 वाहनों की बिक्री की थी।

Advertisment

कंपनी की दोपहिया और तिपहिया वाहनों की जनवरी में घरेलू बिक्री 16 फीसदी घटकर 1,35,188 वाहन रही, जबकि पिछले साल के समान महीने में यह 1,61,870 वाहन थी।

और पढ़ें: खाते में जमा संदिग्ध रकम पर सीबीडीटी का शिकंजा, 13 लाख लोगों को भेजा एसएमएस

इसके अलावा कंपनी के निर्यात में समीक्षाधीन माह में गिरावट आई है और यह 16 फीसदी गिरकर 2,11,824 वाहन रही, जबकि पिछले साल की जनवरी में कंपनी ने कु 2,52,988 वाहनों का निर्यात किया था।

और पढ़ें: हीरो का ई-स्कूटर 'फ्लैश' हुआ लॉन्च, कीमत 20,000 से भी कम!

समीक्षाधीन माह में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 27 फीसदी की तेज गिरावट देखी गई और कुल 30,093 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि 2016 की जनवरी में कंपनी ने कुल 40,951 वाहन बेचे थे।

Source : News Nation Bureau

Bajaj Auto January sales
      
Advertisment