logo-image

एक्सिस बैंक 9% शेयर बेचकर जुटाएगा 11,626 करोड़ रुपये

निजी क्षेत्र का प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक अपना 9 फीसदी हिस्सा बेचकर 11,626 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं। एक्सिस बैंक, बेन कैपिटल और एलआईसी को इक्विटी और वॉरंट जारी कर पूंजी जुटाएगा।

Updated on: 11 Nov 2017, 02:59 PM

नई दिल्ली:

निजी क्षेत्र का प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक अपना 9 फीसदी हिस्सा बेचकर 11,626 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं। एक्सिस बैंक, बेन कैपिटल और एलआईसी को इक्विटी और वॉरंट जारी कर पूंजी जुटाएगा।

इसके लिए बैंक ने योजना बना ली है। योजना के मुताबिक बैंक 525 रुपये प्रति शेयर के भाव पर नई इक्विटी जारी करेगा, जबकि 565 रुपये प्रति शेयर के भाव पर वारंट जारी करेगा।

एक्सिस बैंक 17.26 करोड़ इक्विटी शेयर से 9061 करोड़ रुपये जुटाएगा, जबकि 4.5 करोड़ वारंट इश्यू करने से 2542 करोड़ रुपये जुटाएगा।

एक्सिस बैंक में बेन कैपिटल की ओर से 6854 करोड़ रुपये और कैपिटल इंटरनेशनल की ओर से 3189 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक में एलआईसी 1583 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: घर में 'विलेन' बन चुकी हिना खान ने लड़ाई में सलमान खान को घसीटा, किया ये कमेंट

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें