बेंगलुरु में ATM मशीन से निकल रहा है सोना (देखें वीडियो)

मशीन की खूबी यह है कि इसमें पैसे डालने के बाद सोने का सिक्का निकलता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बेंगलुरु में ATM मशीन से निकल रहा है सोना (देखें वीडियो)

बेंगलुरु में एटिएम मशीन से निकल रहा है सोना

दिवाली से पहले आईटी सिटी बेंगलुरु में एक ऑनलाइन ज्वेलरी कंपनी ब्लूस्टोन.कॉम ने सोने का सिक्का निकलने वाली वेंडिंग मशीन लगाया है। इस मशीन की खूबी यह है कि इसमें पैसे डालने के बाद सोने का सिक्का निकलता है। यह सुविधा ग्राहकों को भीड़-भाड़ से बचने के लिए किया गया है।

Advertisment

यह मशीन दिखने में तो बाकी एटीएम मशीनों की तरह ही है लेकिन इससे पैसे के बदले सोने का सिक्का निकलता है। दरअसल ब्लूस्टोन.कॉम नाम के ऑनलाइन ज्वेलरी पोर्टल ने इस बार दिवाली के मौके पर लोगो को सोना आसानी से खरीदने के लिए यह नया प्रयोग किया है।

मशीन में आप बैंक कार्ड या फिर नकदी डलकर सोने का सिक्का निकाल सकते हैं। इस तरह का पहला मामला है जब किसी मशीन के जरिए सोने का सिक्का बाहर निकलता है।

फिलहाल इस सोने की मशीन को बेंगलुरु के फोरम मॉल में रखा गया है। कंपनी ने सुरक्षा का ख्याल रखते हुए मशीन के अंदर एक कैमरा फिट किया गया है और साथ 24 घंटे एक सिक्योरिटी गार्ड भी मशीन के पास तैनात किया है।

Source : News Nation Bureau

ATM Gold Coins
      
Advertisment