जेट ईंधन की कीमतें 15 फीसदी घटीं, एयरलाइंस के शेयर चढ़े

भारतीय विमानन उद्योग को राहत देते हुए सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार जेट ईंधन की कीमतों में करीब 15 फीसदी की कटौती कर दी.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जेट ईंधन की कीमतें 15 फीसदी घटीं, एयरलाइंस के शेयर चढ़े

प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय विमानन उद्योग को राहत देते हुए सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार जेट ईंधन की कीमतों में करीब 15 फीसदी की कटौती कर दी. एविएशन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) में यह लगातार दूसरी बार कटौती की गई है. इससे पहले दिसंबर में इसमें 10 फीसदी की कमी की गई थी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, नवीनतम कटौती के बाद एटीएफ की कीमत दिल्ली में 58,060.97 रुपये प्रति किलोलीटर (एक किलोलीटर में हजार लीटर) हो गई है, जो कि दिसंबर की कीमत 68,050.97 रुपये की तुलना में 14.7 फीसदी कम है.

Advertisment

पिछले दो महीनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच कीमतों में भारी कटौती की गई है. हालांकि, आने वाले महीनों में प्रवृत्ति बदल सकती है, क्योंकि ओपेक और गैर-ओपेक देशों द्वारा उत्पादन में कटौती का फैसला किया गया है, जो मंगलवार से लागू हो जाएगा.

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एटीएफ कीमतें घटकर क्रमश: 63,556.18 रुपये, 58,017.33 रुपये और 59,021.48 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं. कोलकाता में मासिक आधार पर कीमतों में 13.4 फीसदी, जबकि मुंबई और चेन्नई में 14.7 फीसदी कमी आई है.

Source : News Nation Bureau

Petroleum Indian Oil Jet Fuel
      
Advertisment