Trump's Tariff impact on Market: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत समेत दुनियाभर के देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है. ट्रंप ने भारत पर भी 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है. जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. ट्रंप के टैरिफ के बाद सेंसेक्स में करीब 300 अंक की गिरावट देखने को मिली. जबकि निफ्टी 100 अंक के आसपास टूट गया.
एशियाई बाजार में गिरावट और नाकारात्मक वैश्विक संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिला. हालांकि, बीते कारोबारी सत्र (बुधवार) को सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. ट्रंप के टैरिफ के एलान के बाद गुरुवार को एशियाई बाजारों में कोहराम मच गया. साथ ही भारतीय बाजार भी रेड जोन में चला गया.
एशियाई बाजारों में भारी गिरावट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के एलान के बाद एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा गिर गया. जानकारी के मुताबिक, निक्केई शेयर इंडेक्स में गुरुवार को 4.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. उसके बाद ये टूककर 34,102 अंक पर आ गया. जो बीते एक हफ्ते में सबसे निचले स्तर पर आ गया. बता दें कि ट्रंप ने जापान पर 24 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है. जिसका असर गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी में भी देखने को मिला और ये शुरुआती कारोबार में ही 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा.
दक्षिण कोरियाई बाजार में भी दिखा असर
वहीं गुरुवार को दक्षिण कोरियाई बाजार में भी अमेरिका के टैरिफ का असर देखने को मिली. इस दौरान दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स ओपनिंग के साथ ही 3 फीसदी टूट गया. वहीं हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स भी गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा और ये टूटकर 23,094 अंक पर आ गया. उधर ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 1.55 प्रतिशत गिरकर कारोबार करता दिखा.
किस देश पर कितना लगाया ट्रंप ने टैरिफ
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नए रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की. इस दिन को ट्रंप ने 'लिब्रेशन डे' का नाम दिया. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने एलान किया कि वह किस देश पर कितना टैरिफ लगाने जा रहे हैं. ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत, तो वहीं यूरोपीय संघ पर 20 फीसदी टैरिफ का एलान किया है. जबकि जापान पर 24 प्रतिशत और भारत पर 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है. ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के एलान के बाद एशियाई बाजारों में हड़कंप मच गया और ज्यादातर बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है.