/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/25/25-sensex-high.jpg)
सेंसेक्स
अरुण जेटली द्वारा पेश अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना से बुधवार को शेयर बाज़ार को बूस्ट मिला और सेंसेक्स 387 अंक ऊपर 32,995.28 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी ने भी लंबी छलांग लगाई और सुबह कारोबार की शुरुआत 113 अंक ऊपर 10,321.15 के स्तर पर खुला।
आज के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर तो स्मॉलकैप इंडेक्स करीब डेढ़ फीसदी ऊपर कारोबार करते दिखाई दे रहा है।
सेक्टोरअल इंडेक्स
सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज़्यादा तेज़ी पीएसयू बैंक इंडेक्स में है यह इंडेक्स आज साढ़े 22 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश किया खाका, 10 प्वाइंट्स में जानें कैसे पटरी पर आएगी अर्थव्यवस्था
इसके अलावा निफ्टी बैंक पौने दो फीसदी ऊपर, आईटी करीब 1 फीसदी ऊपर, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर आधा फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। निजी बैंक 0.20 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
जबकि, ऑयल एंड गैस 0.17 फीसदी ऊपर और पावर सेक्टर आधा फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।
चढ़ने/गिरने वाले शेयर्स
तेज़ी के माहौल में एसबीआई 22 फीसदी ऊपर, आईसीआईसीआई करीब 10 फीसदी, एक्सिस बैंक, एलएंडटी साढ़े 3 फीसदी और अल्ट्रा सीमेंट ढाई फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।
चीन से इस मामले में हारा भारत, टेस्ला का प्लांट अब शंघाई में लगेगा
वहीं गिरावट वाले शेयरों में कोटक बैंक 4 फीसदी नीचे, एचडीएफसी बैंक साढ़े तीन फीसदी, एचडीएफसी, आईबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ढाई फीसदी, यस बैंक 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर आई नन्ही परी, ड्रीम गर्ल दोबारा बनीं नानी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau