Apple के फोन हुए सस्ते, 22 हजार तक घटे आईफोन 6s सिरीज़ के दाम

बताया जा रहा है कि 82 हजार रुपए में मिलने वाला फोन अब सिर्फ 60 हजार में मिलेगा

बताया जा रहा है कि 82 हजार रुपए में मिलने वाला फोन अब सिर्फ 60 हजार में मिलेगा

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Apple के फोन हुए सस्ते, 22 हजार तक घटे आईफोन 6s सिरीज़ के दाम

फाइल फोटो

एप्पल ने आईफोन 6S और 6S प्लस के दाम में भारी कटौती की है। बताया जा रहा है कि 82 हजार रुपए में मिलने वाला फोन अब सिर्फ 60 हजार में मिलेगा।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, एप्पल आईफोन 6S (128 जीबी) अब 82 हजार की बजाय 22 हजार की कटौती के बाद मात्र 60 हजार में मिलेगा। वहीं, आईफोन 6S प्लस (128 जीबी) कटौती के बाद अब 70 हजार रुपए में मिलेगा। इस फोन की कीमत में भी 22 हजार की कटौती की गई है।

इसी साल लॉन्च होने वाले एप्पल के स्मार्टफोन आईफोन SE के दाम भी कंपनी ने कम किए है। इस मोबाइल की कीमत 49 हजार रुपए थी, जो कटौती के बाद 64 जीबी वर्जन की कीमत अब 44 हजार रुपए रह जाएगी। बता दें कि एप्पल ने नए आईफोन 7 सितंबर को लॉन्च किया था, जो 8 अक्टूबर से भारत में उपलब्ध होगा।

ये हैं आईफोन 6S और 6S प्लस फीचर्स

आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। इसके जरिए 4K रिजॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। फोन में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा स्मार्टफोन 3डी टच टेक्नोलॉजी से लैस है। नया आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड एल्यूमीनियम फिनश कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Source : News Nation Bureau

Apple iPhones iPhone 6s iPhone 6s plus iPhone 7 and iPhone 7 Plus
      
Advertisment