एप्पल का मुनाफा बढ़कर 8.7 अरब डॉलर हुआ

अमेरिका की दिग्गज कंप्यूटर निर्माता कंपनी एप्पल का वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 8.7 अरब डॉलर हो गया।

अमेरिका की दिग्गज कंप्यूटर निर्माता कंपनी एप्पल का वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 8.7 अरब डॉलर हो गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
एप्पल का मुनाफा बढ़कर 8.7 अरब डॉलर हुआ

एप्पल का मुनाफा बढ़कर 8.7 अरब डॉलर हुआ

अमेरिका की दिग्गज कंप्यूटर निर्माता कंपनी एप्पल का वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही(मई-जुलाई) में मुनाफा बढ़कर 8.7 अरब डॉलर हो गया। यह पिछले वित्तवर्ष 2016 की समानावधि से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, कंपनी ने मंगलवार को अपने मुनाफे में वृद्धि होने की घोषणा की। शेयर बाजार खुलने के कुछ घंटे बाद ही कंपनी के शेयरों की कीमत छह प्रतिशत बढ़ गईं।

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि कंपनी के मुनाफे में लगातार तीसरी तिमाही में वृद्धि हुई है और सेवा क्षेत्र से प्राप्त राजस्व में समीक्षाधीन तिमाही में अभी तक की रिकार्ड वृद्धि हुई है।

सोमवार को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कैलिफोर्निया स्थित कंपनी की कुल आय 1.67 डॉलर प्रति शेयर रही। जबकि पिछले वित्तवर्ष की मई-जुलाई तिमाही में इसके एक शेयर की कीमत 1.42 डॉलर थी। तब कंपनी की कुल आय 7.70 अरब डॉलर हुई थी।

एप्पल का इस तिमाही के लिए कुल राजस्व सात प्रतिशत बढ़कर 45.4 अरब डॉलर हो गया। पिछले वित्तवर्ष की समानावधि में यह 42.3 अरब डॉलर था।

कंपनी का सबसे ज्यादा राजस्व आईफोन की बिक्री से आया। मई-जून के बीच में 4.1 करोड़ आईफोन यूनिट को बेचा गया। जिससे कंपनी को 24.8 अरब डॉलर की आमदनी हुई।

इसे भी पढ़ेंः 'ऐप्पल ने एलजी में 2.70 अरब डॉलर का किया निवेश'

सेवा क्षेत्र से कंपनी को 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7.26 अरब डॉलर की आय हुई, जोकि पिछले वित्तवर्ष की समानावधि में 5.97 अरब डॉलर थी। कंपनी के सेवा क्षेत्र में डिजीटल कंटेट और एप्पल पे एप्लीकेशन शामिल हैं।

एप्पल के पास इस समय 261.5 अरब डॉलर की नगदी है, इसमें से 94 प्रतिशत अमेरिका के बाहर है। यह आंकड़ा मई के अंत में खत्म हुए आंकड़ों से 13 प्रतिशत ज्यादा है। मई में कंपनी ने 256 अरब डॉलर की नगदी होने की घोषणा की थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

apple America
Advertisment