New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/26/46-apple-inc-presentatioin-1-638.jpg)
एप्पल कंपनी का पिछले 15 सालों में पहली बार सालाना बिक्री और मुनाफे में गिरावट दर्ज किया है। कंपनी की तरफ से मंगलवार की रात निवेशकों से कहा गया कि इस साल कंपनी ने $ 215.6bn (£ 177bn)की घड़ियाँ, आईफ़ोन, मैक कंप्यूटर और अन्य उत्पादों 24 सितंबर तक बेचें हैं।
Advertisment
इस साल कंपनी को एप्पल के पिछले साल के रिकॉर्ड बिक्री $ 233.7bnके मुकाबले 8% का घाटा हुआ है। बिक्री में गिरावट से कंपनी का मुनाफा 14% गिर गया है।
2001 के बाद यह पहला मौका है जब एप्पल की वार्षिक बिक्री या लाभ में गिरावट आई है। लगातार तीसरे महीने 9 बिक्री में 9% की गिरावट आई।
Source : Neews State bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us