भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलेगा एप्पल, चल रही है बातचीत

वाल स्ट्रीट जर्नल में छपी खबर की मानें तो दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल बाजार भारत में एप्पल की गहरी दिलचस्पी है।

वाल स्ट्रीट जर्नल में छपी खबर की मानें तो दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल बाजार भारत में एप्पल की गहरी दिलचस्पी है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलेगा एप्पल, चल रही है बातचीत

फाइल फोटो

दिग्गज मोबाइल कंपनी एप्पल भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने की दिशा में भारत सरकार से बातचीत कर रहा है। वाल स्ट्रीट जर्नल में छपी खबर की मानें तो दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल बाजार भारत में एप्पल की गहरी दिलचस्पी है।

Advertisment

अगर एप्पल अपना यूनिट यहाँ खोलती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' के लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण बात होगी। मोदी सरकार ने जून में विदेशी खुदरा व्यापारियों के तीन साल की छूट दी थी, जिससे उन्हें स्थानीय लोगों से 30 फीसदी कच्चा माल नहीं खरीदना होगा। ज़ाहिर सी बात है कि इससे विदेशी निवेशक आकर्षित हुए हैं।

एप्पल इस बाबत पिछले महीने भारत सरकार को पत्र लिख चुका है। सरकारी अधिकारियों ने क्या जवाब दिया गया है, इस संदर्भ में कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

भारतीय मोबाइल बाजार में एप्पल की हिस्सेदारी महज़ दो फीसदी है। एप्पल अगर भारत में उत्पादन शुरू कर देता है तो निश्चित रूप से कीमतें नीचे आएंगी और इनके फ़ोन की बाजार में हिस्सेदारी भी बढ़ेगी।

Source : News Nation Bureau

apple
      
Advertisment