अखंड सुहाग और मनचाहे वर की कामना से किया जाता है गौरी व्रत, जानें आषाढ़ मास में है कब
Uttarakhand CM : उत्तराखंड के सीएम धामी का खटीमा में दिखा अलग अंदाज, धान रोपाई कर किसानों के श्रम को किया नमन
IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई भी बॉलर नहीं तोड़ना चाहेगा
Bank Holiday: 19 जुलाई तक कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
भारत में हर घंटे 60 अतिरिक्त उड़ानें जुड़ी और हर 40 दिन में एक नया हवाई अड्डा बना : नागरिक उड्डयन मंत्री
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने खास अंदाज में मनाया अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस, दिखाई झलक
एमएलसी 2025 : सिर्फ एक खिलाड़ी ने छुआ दहाई का आंकड़ा, सिएटल ओकार्स की शर्मनाक हार
Breaking News: अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, आज राष्ट्रपति जेवियर माइली से करेंगे मुलाकात
'सांस्कृतिक संबंधों के लिए दूरी कोई बाधा नहीं,' अर्जेंटीना में भव्य स्वागत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी

Apple Store: दिल्ली में भी खुला एप्पल का स्टोर, CEO टिम कुक ने किया उद्घाटन

Apple Stor in Delhi: देश के आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी एप्पल का स्टोर खुल गया है. एप्पल के CEO टिम कुक ने साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया

Apple Stor in Delhi: देश के आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी एप्पल का स्टोर खुल गया है. एप्पल के CEO टिम कुक ने साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Apple store Delhi

Apple store Delhi( Photo Credit : फाइल पिक)

Apple Store in Delhi: देश के आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी एप्पल का स्टोर खुल गया है. एप्पल के CEO टिम कुक ने साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया. ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर है. साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में उद्घाटन से पहले लोगों की लंबी लाइन दिखी. ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर होगा. आपको बता दें कि इससे पहले एप्पल का भारत ( Apple Store Mumbai ) में पहला स्टोर खोल दिया गया है. यह स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खुला है. एप्पल के स्टोर को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल है. आपको पता दें कि अमेरिकन कंपनी Apple ने पहले ही बता दिया था कि वह दिल्ली और मुंबई में अपने स्टोर खोलने जा रही है.

Advertisment

कंपनी की ओर से बताया गया कि एप्पल साकेत स्टोर आज 10 बजे से खुल गया है और रात 11 बजे तक खुला रहेगा. कस्टमर्स को इसका फायदा यह होगा कि अब कोई भी इस स्टोर से एपल के सभी प्रोडक्ट को खरीद सकेगी और एक्सपेरियंस कर सकेगी. इसके साथ ही दूसरे स्टोर की तरह एप्पल को दिल्ली वाले स्टोर पर भी कंपनी के सभी तरह के प्रोडक्ट मिल सकेंगे. कस्टमर्स इस स्टोर से कंपनी आईफोन,  चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड, एपल टीवी, मैकबुक, एपल वॉच, मैगसेफ चार्जर जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

इसके अलावा एप्पल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी एक्सपर्ट्स मौजूद रहेंगे, जिनसे आप एप्पल के किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. यही नहीं स्टोर में कस्टमर्स सेल और सर्विस की भी सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे. इसके साथ ही आप किसी प्रोडक्ट को इस स्टोर में रिपेयर भी करवा सकते हैं. आपको बता दें कि एप्पल के दिल्ली और मुंबई के अलावा दूसरे स्टोर में बड़ा फर्क यह है कि भारत में पहले से कंपनी के जो चल रहे हैं, वे कंपनी की ओर से अधिकृत हैं. जबकि ये दोनों स्टोर पूरी तरह से एप्पल के हैं और कंपनी का इन पर पूरा कंट्रोल है.

Source : News Nation Bureau

Apple Store mumbai apple store mumbai bkc Apple store Delhi Apple Store In India Apple Store in mumbai Apple Store in delhi Apple Store
      
Advertisment