Apple Store in Delhi: देश के आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब दिल्ली में भी एप्पल का स्टोर खुल गया है. एप्पल के CEO टिम कुक ने साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया. ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर है. साकेत के सेलेक्ट सिटी मॉल में उद्घाटन से पहले लोगों की लंबी लाइन दिखी. ये भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर होगा. आपको बता दें कि इससे पहले एप्पल का भारत ( Apple Store Mumbai ) में पहला स्टोर खोल दिया गया है. यह स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खुला है. एप्पल के स्टोर को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल है. आपको पता दें कि अमेरिकन कंपनी Apple ने पहले ही बता दिया था कि वह दिल्ली और मुंबई में अपने स्टोर खोलने जा रही है.
कंपनी की ओर से बताया गया कि एप्पल साकेत स्टोर आज 10 बजे से खुल गया है और रात 11 बजे तक खुला रहेगा. कस्टमर्स को इसका फायदा यह होगा कि अब कोई भी इस स्टोर से एपल के सभी प्रोडक्ट को खरीद सकेगी और एक्सपेरियंस कर सकेगी. इसके साथ ही दूसरे स्टोर की तरह एप्पल को दिल्ली वाले स्टोर पर भी कंपनी के सभी तरह के प्रोडक्ट मिल सकेंगे. कस्टमर्स इस स्टोर से कंपनी आईफोन, चार्जिंग पैड, माउस, एयरपॉड, एपल टीवी, मैकबुक, एपल वॉच, मैगसेफ चार्जर जैसे तमाम तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.
इसके अलावा एप्पल के इस स्टोर पर कंपनी के सभी एक्सपर्ट्स मौजूद रहेंगे, जिनसे आप एप्पल के किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. यही नहीं स्टोर में कस्टमर्स सेल और सर्विस की भी सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे. इसके साथ ही आप किसी प्रोडक्ट को इस स्टोर में रिपेयर भी करवा सकते हैं. आपको बता दें कि एप्पल के दिल्ली और मुंबई के अलावा दूसरे स्टोर में बड़ा फर्क यह है कि भारत में पहले से कंपनी के जो चल रहे हैं, वे कंपनी की ओर से अधिकृत हैं. जबकि ये दोनों स्टोर पूरी तरह से एप्पल के हैं और कंपनी का इन पर पूरा कंट्रोल है.
Source : News Nation Bureau