Yes Bank का शेयर लुढ़का, यहां देखें Angel Broking की टॉप 10 ट्रेडिंग कॉल्स

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 6 कारोबारी सत्र में यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि 10 मार्च 2021 को यस बैंक के शेयर की कीमत 16.10 रुपये थी.

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 6 कारोबारी सत्र में यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि 10 मार्च 2021 को यस बैंक के शेयर की कीमत 16.10 रुपये थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Yes Bank का शेयर लुढ़का, यहां देखें Angel Broking की टॉप 10 Calls

Yes Bank का शेयर लुढ़का, यहां देखें Angel Broking की टॉप 10 Calls( Photo Credit : NewsNation)

यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में आज यानि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि यस बैंक के शेयर में पिछले 6 कारोबारी सत्र से गिरावट दर्ज की जा रही है. यस बैंक के शेयर में आज करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल यस बैंक का शेयर 14.65 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. बीते सत्र में यस बैंक का शेयर (Yes Bank Share Price) 14.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 6 कारोबारी सत्र में यस बैंक के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि 10 मार्च 2021 को यस बैंक के शेयर की कीमत 16.10 रुपये थी. बता दें कि पिछले एक साल में यस बैंक के शेयर में 85 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. यस बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन लुढ़ककर 36,705 करोड़ रुपये पर आ गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच एक किसान ने गिनाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की खूबियां

आंकड़ों के मुताबिक यस बैंक P/E Ratio 12.62 रुपये और बुक वैल्यू 14.66 रुपये है. जानकारों का कहना है कि यस बैंक के शेयर में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए. 

Angel Broking की टॉप 10 ट्रेडिंग कॉल्स

कंपनी BUY/SELLTARGET
IDFC First Bank BuyBuy        77 रुपये
Galaxy SurfactantsBuy        2,750 रुपये
NRB BearingsBuy        150 रुपये
EscortsBuy        1,573 रुपये
Federal BankBuy        110 रुपये
Carborundum UniversalBuy        600 रुपये
Shriram City UnionBuy        1,800 रुपये
HCL TechnologiesBuy        1,161 रुपये
GNA AxlesBuy        500 रुपये
PVRBuy        1,800 रुपये

बता दें कि आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 335.33 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,881.19 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 86.7 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,471.15 के भाव पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: कैट ने अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत ई कॉमर्स कंपनियों पर लगाया बड़ा आरोप

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • यस बैंक के शेयर में आज करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है
  • पिछले एक साल में यस बैंक के शेयर में 85 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है
YES BANK YES Bank Share Price Yes Bank Share Yes Bank Stock Angel Broking Top Trading Calls Trading Calls
Advertisment