हफ्ते का पहला दिन सोमवार शेयर बाज़ार के लिए निराशाजनक रहा। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 234 अंकों की गिरावट के साथ 25,807 के स्तर पर बंद हुआ । जबकि निफ्टी 77 अंकों की गिरावट के साथ 7908 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
ज़बरदस्त बिकवाली के चलते बाज़ार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई और सेंसेक्स 122.69 अंकों की गिरावट के साथ खुला जबकि निफ्टी 37.35 अंकों की कमजोरी के साथ खुला।
रियल एस्टेट और हेल्थकेयर स्टॉक्स में भारी बिकवाली रही। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 8000 अंक नीचे तक लुढ़क गया था। सबसे ज़्यादा गिरावट सिप्ला, ल्युपिन, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एसबीआई और एमएंडएम में रही जबकि सबसे ज़्यादा बढ़त वाले शेयर्स रहे एचयूएल, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईटीसी और एलएंडटी।
HIGHLIGHTS
- रियल एस्टेट और हेल्थकेयर स्टॉक्स में भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्स में जोरदार गिरावट आई
- सेंसेक्स में 234 अंकों की गिरावट, निफ्टी 77 अंक फिसला
Source : News Nation Bureau