Amazon पर 'द ग्रेट इंडियन सेल' शुरू, नामी ब्रांड्स पर मिल रहा एक्सचेंज और छूट ऑफर

गुरुवार से अमेजन.इन 'द ग्रेट इंडियन सेल' शुरू कर रहा है। यह सेल 14 मई को रात 11 बजे तक चलेगी। इस सेल में ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट अपने यूजर्स को बहुत अच्छे ऑफर्स दे रही है।

गुरुवार से अमेजन.इन 'द ग्रेट इंडियन सेल' शुरू कर रहा है। यह सेल 14 मई को रात 11 बजे तक चलेगी। इस सेल में ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट अपने यूजर्स को बहुत अच्छे ऑफर्स दे रही है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
Amazon पर 'द ग्रेट इंडियन सेल' शुरू, नामी ब्रांड्स पर मिल रहा एक्सचेंज और छूट ऑफर

अमेजन.इन

गुरुवार से अमेजन.इन 'द ग्रेट इंडियन सेल' शुरू कर रहा है। यह सेल 14 मई को रात 11 बजे तक चलेगी। इस सेल में ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट अपने यूजर्स को बहुत अच्छे ऑफर्स दे रही है। इनमें कैशबैक, छूट और एक्सचेंज ऑफर्स शामिल किए गए हैं।

Advertisment

बता दें कि अमेजन अपने प्राइम ग्राहकों के लिए कई एक्सक्लूसिव ऑफर्स रखता है। इन प्राइम ग्राहकों के लिए साला 499 रुपए देने होते हैं। वहीं साइट पर खास ऑफर्स और सेल प्राइम ग्राहकों के लिए 30 मिनट पहले ही शुरू कर दी जाती है। अगर आप चाहें तो वेबसाइट पर लॉगिन कर प्राइम कस्टमर बन सकते हैं।

द ग्रेट इंडियन सेल में अमेजन अपने कस्टमर्स को कई शानदार ऑफर्स दे रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स हों या गैजेट्स सभी पर एवरेज से ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है।

और पढ़ें: नई ऊंचाई पर शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 240 अंक उछला निफ्टी 9380 के पास

अगर आप यहां से कुछ खरीददारी करते हैं तो यहां से तो आपको प्राइज में छूट तो मिलेगी ही साथ ही अगर आप सिटी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो 15 प्रतिशत कैशबैक और दिया जाएगा। यह ऑफर मोबाइल एप से पेमेंट करने वालों के लिए होगा।

अगर आप सीधे सिटी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड को यूज करते हैं तो इसमें आपको 10 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा।

और पढ़ें: अब आएगा Reliance का JioFiber Preview Offer, मिलेगा 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट

फैशन प्रोडक्ट्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में वेबसाइट ने भारी छूट रखी है। वहीं सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर 20 प्रतिशत, मोटोरोला पर 40 प्रतिशत तक, लेनोवो पर 33 प्रतिशत तक, एलजी पर 20 प्रतिशत और पिलिप्स पर 30 प्रतिशत तक की छूट के ऑफर्स हैं। वहीं खरीददारी में एक्सचेंज ऑफर्स भी हैं।

Source : News Nation Bureau

business news hindi Amazon amazon great indian festival sale Amazon discounts online shopping offers Flipkart Sale Deals
      
Advertisment