अलीबाबा (Alibaba) की हॉन्गकॉन्ग में IPO के जरिए 12.9 अरब डॉलर जुटाने की योजना

अलीबाबा (Alibaba) इस बिक्री के लिए अपना शेयर मूल्य तय करने जा रही है. यह करीब एक दशक में हॉन्गकॉन्ग का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.

अलीबाबा (Alibaba) इस बिक्री के लिए अपना शेयर मूल्य तय करने जा रही है. यह करीब एक दशक में हॉन्गकॉन्ग का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
अलीबाबा (Alibaba) की हॉन्गकॉन्ग में IPO के जरिए 12.9 अरब डॉलर जुटाने की योजना

अलीबाबा की हॉन्गकॉन्ग में IPO के जरिए 12.9 अरब डॉलर जुटाने की योजना( Photo Credit : फाइल फोटो)

चीन की दिग्गज आनलाइन रिटेलर (Online Re) अलीबाबा (Alibaba) की हॉन्गकॉन्ग में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 13 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाने की योजना है. कंपनी इस बिक्री के लिए अपना शेयर मूल्य तय करने जा रही है. यह करीब एक दशक में हॉन्गकॉन्ग का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. खबरों में कहा गया है कि एशिया की सबसे बड़ी कंपनी महीनों से चल रहे हिंसक प्रदर्शन और चीन-अमेरिका व्यापार युद्ध से प्रभावित हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने पहली बार 40,789 का स्तर छुआ

‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ के अनुसार अलीबाबा 176 हॉन्गकॉन्ग डॉलर प्रति शेयर के मूल्य पर 50 करोड़ शेयर बेचेगी. यह उसकी सांकेतिक अधिकतम कीमत 188 हांगकांग डॉलर से कम है. ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के अनुसार इससे कंपनी 11 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाएगी. यदि कंपनी अधिक आवंटन के विकल्प का इस्तेमाल करती है तो वह 7.5 करोड़ शेयर और बेच सकती है. इस तरह वह आईपीओ से कुल 12.9 अरब अमेरिकी डॉलर जुटा सकती है.

alibaba Alibaba IPO Hong Kong Stock Exchange Alibaba Listing Institutional Investors
      
Advertisment