एलेम्बिक फार्मा का शुद्ध लाभ दो गुना से अधिक उछलकर 301.46 करोड़ रुपये रहा

लेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 123.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

लेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 123.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Medicine

Medicine( Photo Credit : फाइल फोटो)

औषधि कंपनी एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में दो गुना से अधिक उछलकर 301.46 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी बिक्री से कंपनी का लाभ बढ़ा है. एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 123.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी की एकीकृत परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,341.32 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 948.91 करोड़ रुपये थी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Closing Bell: ऊपरी भाव पर मुनाफावसूली से बाजार पर दबाव, निफ्टी 11,150 के नीचे बंद


केयर्न एनर्जी को कर विवाद में पंचाट से राहत की उम्मीद

स्कॉटिस तेल कंपनी केयर्न एनर्जी ने भारत में अपने कर विवाद को लेकर गर्मियों के अंत तक पंचाट से एक अनुकूल आदेश की उम्मीद लगा रखी है. कंपनी ने सरकार द्वारा पूर्व प्रभाव से 10,247 करोड़ रुपये कर के रूप में मांगे जाने को चुनौती दी है. केयर्न ने एक बयान में कहा, "मध्यस्थता अधिकरण ने संकेत दिया है कि कोविड-19 के कारण उसके सामने कुछ कठिनाइयां जरूर हैं, लेकिन अधिक विलंब की उम्मीद नहीं है और अनुमानित समय के भीतर ही कोई फैसला आने की आशा है. केयर्न एनर्जी ने भारत-यूके द्विपक्षीय निवेश संरक्षण संधि के तहत मध्यस्थता की मांग की है। तीन सदस्यीय मध्यस्थता अधिकरण (पंचाट) द हेग में स्थित है और मामले पर अंतिम सुनवाई दिसंबर 2018 में पूरी हो गई थी.

यह भी पढ़ें: दो दिन लॉकडाउन से इस राज्य में जूट उद्योग को लग सकता है बड़ा झटका

अधिकरण फरवरी 2019 में अपना निर्णय सुनाने वाला था, लेकिन मार्च 2019 इसने निर्णय 2019 के अंत के लिए टाल दिया और उसके बाद 2020 की गर्मियों के लिए. केयर्न ने कहा है, "यद्यपि यह निर्णय के लिए किसी निश्चित तिथि का वादा करने की स्थिति में नहीं है, लेकिन उम्मीद है यह गर्मी के अंत में फैसला सुना देगा. यूरोप में गर्मी का मौसम जून-अगस्त के बीच होता है, इसलिए कंपनी को उम्मीद है कि अगले महीने या सितंबर के प्रारंभ में कोई फैसला आ जाएगा. (इनपुट एजेंसी)

Alembic Pharma Result medicine Alembic Pharma
Advertisment