Advertisment

JIO को टक्कर देनें के लिए AIRTEL भी अपने ग्राहकों को देगा फ्री डाटा, जानिए ऑफर

आजकल टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक-दूसरे के ऑफर से बेहतर ऑफर अपने ग्राहकों को देने का कम्पीटिशन चल रहा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
JIO को टक्कर देनें के लिए AIRTEL भी अपने ग्राहकों को देगा फ्री डाटा, जानिए ऑफर
Advertisment

आजकल टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक-दूसरे के ऑफर से बेहतर ऑफर अपने ग्राहकों को देने का कम्पीटिशन चल रहा है। जियो ऑफर के मामले में इस वक्त बाजार में छाया हुआ है। जियो से बढ़ते मुकाबले से निबटने की एयरटेल की नयी रणनीति के तहत कंपनी ने अपने नए ग्राहकों के लिए एक शानदार स्कीम का ऐलान किया है।

भारती एयरटेल ने ऐलान किया है कि किसी दूसरे सर्विस प्रोवाइटर से एयरटेल 46 पर आने वाले को मुफ्त डाटा मिला करेगा। इस स्कीम के मुकाबिक एक साल तक हर महीने 3 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। सबसे खास बत यह है कि यह सुविधा एयरटेल प्री-पेड और पोस्ड पेड दोनों ही ग्राहकों के लिए निकाली है।

प्री पेड ऑफर के तहत 345 रुपये के पैक में मुफ्त लोकल और एसटीडी क़ॉल के अलावा मुफ्त 3 जीबी के साथ कुल 4 जीबी डाटा भी मिलेगा। इस स्कीम में लोग 4 जनवरी से 28 फरवरी तक शामिल हो सकते हैं. इस स्कीम के तहत 31 दिसम्बर तक ग्राहकों को फ्री डाटा मिलेगा। वहीं एयरटेल के मौजूदा ग्राहक यदि 4जी में अपग्रेड करते हैं तो उन्हें भी मुफ्त डाटा मिला करेगा।

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio Airtel
Advertisment
Advertisment
Advertisment