टेलिकॉम कंपनियों के बीच बढ़ते प्रतिस्पर्धा से ग्राहको को लाभ मिल रहा है। अब एयरटेल के पोस्टपेड यूजर के लिए भी कंपनी एक शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर में आपको अगले तीन महीने तक 30GB फ्री डेटा मिलेगा।
इसके लिए पोस्टपेड यूजर्स को 30 अप्रैल तक माय एयरटेल ऐप में लॉग इन करना होगा और आपको अगले तीन महीने तक के लिए 30GB फ्री डेटा मिल जाएगा। कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है जो ग्राहक इसी तरह का प्लान अगर पिछले महीने ले चुके हैं तो उन्हें एक महीने की वैलिडिटी के साथ 10GB का डेटा दिया जाएगा। इस ऑपर की जानकारी भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने दिया है।
और पढ़ें: Reliance jio ने बढ़ाई 'धन धना धन' ऑफर की तारीख, जानिए कब तक है ऑफर
रिलायंस जियो से लेकर एयरटेल तक सब अपने कस्टमर को एक से बड़कर एक ऑफर दे रही है।
Source : News Nation Bureau