एयरसेल का धमाकेदार ऑफर, नए उपभोक्ताओं को मिलेगा फ्री वाइस कॉल और फ्री डाटा

एयरसेल ने राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं के लिए धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
एयरसेल का धमाकेदार ऑफर, नए उपभोक्ताओं को मिलेगा फ्री वाइस कॉल और फ्री डाटा

एयरसेल ने राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं के लिए धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है। नए उपभोक्ताओं को 149 रुपये के फर्स्ट रिचार्ज के साथ 90 दिनों के लिए फ्री एयरसेल से एयरसेल (लोकल तथा एसटीडी), 15,000 सैकण्ड प्रति माह 3 महीने के लिए एयरसेल से अन्य ऑपरेटर्स को फ्री लोकल तथा एसटीडी कॉल्स की सुविधा और एक महीने के लिए अनलिमिटेड 2जी डेटा दिया जाएगा।

Advertisment

यह ऑफर केवल नए उपभोक्ताओं के लिए है। इसके बारे में एयरसेल के क्षेत्रीय प्रबधंक (उत्तरी) डॉ. हरीष शर्मा ने कहा कि 'एयरसेल एक्साइटिंग डाटा तथा वाइस प्रोडक्टस की सम्पूर्ण श्रृंखला के साथ वेल्यू प्रपोजिशन को रिडिफाइन कर रहा है।'

उन्होंने कहा, 'स्मार्ट फोनों के औसत विक्रय मूल्यों में आई गिरावट ने लोगों को स्मार्ट फोन अपनाने के लिए प्रेरित किया है और इसका उपयोग बढ़ने लगा है। ज्यादा से ज्यादा भारतीय वाइस कॉलिंग के साथ साथ आनलाइन इंटरनेट/डाटा सफिर्ंग तथा शेयरिंग कर रहे हैं। इसलिए ग्राहकों की विकसित होती संचार आवश्यकताओं के समाधान के रूप में फुल्ली लोडेड कॉम्बो पैक्स प्रस्तुत करना अनिवार्य हो गया है।'

ग्राहकों को आने वाले महीनों में एफआरसी148 ऑफर का असीमित लाभ उठाने के लिए पहले चालू माह में कम से कम 50 रुपये का रिचार्ज करवाने की जरूरत होगी।

और पढ़ें: जियो होगा 31 मार्च तक फ्री, जानिए मुकेश अंबानी के दस महत्वपूर्ण ऐलान

Source : IANS

Voice Calls Aircel Data Tariffs
      
Advertisment