Independence Day 2018 पर एयर एशिया का बंपर ऑफर, मिलेगी 45% तक की छूट

यह ऑफर बेंगलुरू, कोलकाता, अमृतसर, नई दिल्ली, रांची और हैदराबाद के यात्रियों को द्या जाएगा।

यह ऑफर बेंगलुरू, कोलकाता, अमृतसर, नई दिल्ली, रांची और हैदराबाद के यात्रियों को द्या जाएगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Independence Day 2018 पर एयर एशिया का बंपर ऑफर, मिलेगी 45% तक की छूट

एयर एशिया (फाइल फोटो)

देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विमानन कंपनी एयर एशिया यात्रियों को तोहफा दे रही है। कंपनी घरेलू उड़ान के टिकटो के दाम पर 45 फीसदी तक छूट दे रही है। यह ऑफर बेंगलुरू, कोलकाता, अमृतसर, नई दिल्ली, रांची और हैदराबाद के यात्रियों को द्या जाएगा। यह जानकारी एयर एशिया की वेबसाइट airasia.com पर दी गई है। यह ऑफर 13 अगस्त से 19 अगस्त तक की जा सकती है। जबकि स्वतंत्रता दिवस पर बुक किए गए टिकटों पर यात्रा की तारीख 19 फरवरी 2019 से 13 अगस्त 2019 तक है।

Advertisment

वेबसाइट airasia.com के अनुसार, इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को एडवांस बुकिंग करानी होगी।

और पढ़ें: पतंजलि और टाटा को पछाड़कर ये संस्थान बना देश का सबसे बड़ा देशभक्त ब्रांड

इस ऑफर के तहत आपका ट्रेवल ग्रुप जितना बड़ा होगा आपको उतना ही छूट मिलेगा। अगर आपके सात एक व्यक्ति जा रहा है तो 15 फीसद तीन पर 35 फीसद और चार या उससे अधीक 45 फीसद छूट (अधिकतम 9 गेस्ट) का आनंद ले सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

airasia independence day offers up to 45 percent discount
      
Advertisment