Advertisment

बोर्डिंग में सैन्य कर्मियों को प्राथमिकता देगी एयर इंडिया

एयर इंडिया ने फैसला किया है कि वह अपने नेटवर्क की उड़ानों में सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को बोर्डिंग में प्राथमिकता देगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बोर्डिंग में सैन्य कर्मियों को प्राथमिकता देगी एयर इंडिया

एयर इंडिया (फाइल फोटो)

Advertisment

एयर इंडिया ने फैसला किया है कि वह अपने नेटवर्क की उड़ानों में सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को बोर्डिंग में प्राथमिकता देगा। बताया जा रहा है कि देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैन्य कर्मियों को सम्मान और आदर देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

एयरलाइंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए एयर इंडिया के विमान में बोर्डिंग की प्राथमिकता मंगलवार से ही शुरू हुई है।'

बता दें कि एयर इंडिया पहले से ही अपनी घरेलू उड़ानों में सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को रियायती और सस्ती दर पर हवाई सेवा देता रहा है।

अधिकारी ने बताया, 'थल सेना, वायु सेना और नौसेना के कर्मचारियों को बोर्डिंग में प्राथमिकता देने का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि प्रमुख विमानन कंपनी होने के वास्ते एयर इंडिया उन सभी को सम्मान और आदर देना चाहता है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

independence-day army Air India
Advertisment
Advertisment
Advertisment