/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/07/37-800573119-BombayStockExchange_6.jpg)
BSE (Image Source: GettyImages)
शेयर बाज़ार में मंगलवार के दिन कमज़ोर नकारात्मक संकेतों के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी 0.25% से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुए हैं। निफ्टी 8800 के नीचे 33 अंक 8768.30 के स्तर पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्समें 104 अंक की गिरावट के साथ 28,335.16 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी ने 8741 तक का निचला स्तर छुआ तो सेंसेक्स ने भी 200 अंकों तक की गिरावट दर्ज की थी। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिली।
बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.2% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5% गिरा है। जबकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स समान स्तर पर बंद हुआ।
कारोबरी सत्र में मेटल, फार्मा, ऑटो, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार में दबाव बना रहा। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.3%, फार्मा इंडेक्स में 1% और ऑटो इंडेक्स में 1% की गिरावट दर्ज की गई है।
बैंक निफ्टी 0.25% तक गिरकर 20,327 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5% बढ़ा है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8% की कमजोरी आई है। हालांकि कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है।
सबसे ज़्यादा गिरावट टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, कोल इंडिया, ओएनजीसी, हिंडाल्को, अदानी पोर्ट्स और ल्यूपिन के शेयरों में दर्ज की गई। वहीं सबसे ज़्यादा बढ़त बीएचईएल, बीपीसीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एलएंडटी, मारुति सुजुकी, इंफोसिस और एशियन पेंट्स के शेयरों में रही।
विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau