/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/24/49-airtel1.jpg)
फाइल फोटो
रिलायंस Jio के मुफ्त इंटरनेट प्लान को टक्कर देने देश के लिए देश की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भी अपने स्पेशल 4G डाटा पैक का एलान कर दिया है।
एयरटेल ग्राहकों को 90 दिनों के लिए यानि की तीन महीने के लिए 4G डेटा उपलब्ध कराएगी लेकिन इसके लिए एयरटेल ग्राहकों को 1495 रुपये देने होंगे। 4G डेटा टैरिफ में 30 जीबी तक आपको 4G स्पीड से इंटनेट सुविधा मिलेगी लेकिन उसके बाद यह स्पीड 2G हो जाएगी।
हालांकि अभी ये डेटा प्लान सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च किया गया है और कंपनी जल्द ही इसे पूरे देश में लॉन्च करेगी। इस वक्त एयरटेल के ग्राहकों को 1 जीबी 3G-4G डेटा सिर्फ 51 रुपये में मिल रहा है और कंपनी ने थोड़े दिनों पहले ही मेगा सेवर पैक लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी ने दावा किया था कि इससे ग्राहकों को 80 फीसदी तक पैसे की बचत होगी। लेकिन इसके लिए ग्राहकों को पहले 1498 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ेगा।
Source : News Nation Bureau