बीजेपी को उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली शानदार जीत से शेयर बाज़ार ने तेज गति पकड़ी और निफ्टी सेंसेक्स ने ऊपरी स्तरों पर कारोबार की समाप्ति की। पहली बार निफ्टी 9000 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ तो वहीं सेंसेक्स ने भी आज 2 साल के उच्चतम स्तरों पर कारोबार समेटा है।
नए रिकॉर्ड बनाने के साथ मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी ने 9122.75 तक की ऊंचाई छूने में कामयाबी पाई। इसके अलावा सेंसेक्स भी मंगलवार को 29561.93 तक के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था।
हालांकि कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर बाद बाज़ार में हल्की मुनाफावसूली भी देखी गई । लेकिन अंत में निफ्टी 9087 के स्तर पर 152 अंकों की शानदार बढ़त के साथ बद हुआ।वहीं, सेंसेक्स भी 29442 के स्तर पर 496 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को करीब 1.75 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए।
छोटे और मझौले शेयरों ने भी अच्छी मुनाफा कमाया और बीएसई-निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5% बढ़कर बंद हुए। वहीं, बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2% की ऊंचाई के साथ बंद हुए है।
फरवरी में थोक महंगाई दर बढ़ी, 6.55% दर्ज हुआ आंकड़ा
सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा, बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई।
निफ्टी का बैंक इंडेक्स 1.8% बढ़कर 21,103 के स्तर पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.11% और निफ्टी पीएसयू बैंक 1.06% की तेज़ी दर्ज की गई है। वहीं, निफ्टी का फार्मा इंडेक्स में 1.7%, ऑटो इंडेक्स में 1.34%, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.8% और आईटी इंडेक्स में 1.2% की मजबूती हुई।
जबकि बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 2.57%, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 3.06%, फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.40% , पावर इंडेक्स में 1.6% और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7% की मजबूती आई है।
कारोबार के दिग्गज शेयर रहे - आईसीआईसीआई बैंक 5.97%, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड 4.32%, एलएंडटी 4.5%, अल्ट्रा सेमको 3.76%, एचडीएफसी 3.50% की मज़बूती देखी गई।
जबकि, कमज़ोरी वाले प्रमुख शेयरों रहे - बॉश लिमिटेड 2.11%, आइडिया 1.39%, एक्सिस बैंक 0.95%, कोल इंडिया 0.77%, भारती एयरटेल 0.73% की गिरावट देखी गई।
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau