/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/12/startup-93.jpg)
100X.VC भारत में स्टार्टअप में 200 करोड़ रुपये निवेश करेगी( Photo Credit : फाइल फोटो)
उद्यम पूंजी कंपनी 100एक्स.वीसी (100X.VC) अगले साल अंत तक भारत में स्टार्टअप्स में 200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी ने भारत के लिए कंपनी उद्यम पूंजी (सीवीसी) कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम के जरिये ऐसी कंपनियों से भागीदारी की जाएगी जिनके पास स्टार्टअप्स में निवेश के लिए कोष होगा. 100एक्स.वीसी के संस्थापक संजय मेहता ने कहा कि हमारी टीम के शोध सर्वे में यह अनुमान लगाया गया है कि देश की शीर्ष 100 कंपनियों ने स्टार्टअप्स में निवेश के लिए 10 से 100 करोड़ रुपये की राशि रखी है.
यह भी पढ़ें: आधार कार्ड (Aadhaar Card) में गलत जन्मतिथि को इस तरीके से कर सकते हैं अपडेट
हमें उम्मीद है कि 30 से 40 कंपनियां हमारे सीवीसी कार्यक्रम में शामिल होंगी और स्टार्टअप्स में निवेश के लिए करीब 200 करोड़ रुपये का योगदान करेंगी. उन्होंने कहा कि हमने प्रत्येक तिमाही 15 से 30 स्टार्टअप में निवेश की योजना बनाई है. 100एक्स.वीसी ने कुल मिलाकर 100 स्टार्टअप में निवेश की योजना बनाई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियोजेननेक्स्ट, योवरनेस्ट, नेक्सस वेंचर पार्टनर्स, जेएसडब्ल्यू वेंचर्स आदि कुछ उद्यम पूंजी कोष हैं जिन्होंने 100एक्स.वीसी के साथ भागीदारी की है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us