/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/22/86-moto.jpg)
Source-Twitter
मोटोरोला ने दावा किया है कि मोटो E3 पावर ने एक ही दिन में एक लाख हैंडसेट्स बेचे और ये एक रिकॉर्ड है। मोटो E3 पावर को इस हफ्ते ही लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि ये फोन वॉटर रेजिस्टेंट नैनो कोटिंग है और मात्र 15 मिनट में चार्ज हो जाता है।
मोटोरोला इंडिया के जनरल मैनेजर अमित बोनी ने Tweet कर बताया कि 19 सितंबर को हुई फ्लैश सेल में मोटो E3 पावर की एक लाख यूनिट्स केवल एक दिन में ही बिक गई।
Our teams @Flipkart & @Moto_IND have made history. 100000 #MotoE3Power sold in one day. Recordbreakingspree!!
— Amit Boni (@AmitBoni) September 21, 2016
भारत में इसकी कीमत 7,999 रुपये है। अगली सेल 26 सितंबर को होगी। मोटोरोला का कहना है कि पावर जियो के वेलकम ऑफर के कारण मोटो E3 को फायदा मिला...
ये स्मार्टफोन एक्सलूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर ही अवेलेवल है।
ये फोन जियो के वेलकम ऑफर को सपोर्ट करता है।
मोटो E3 की तुलना में E3 पावर बेहतर बैटरी बैकअप के साथ है।
यह1 जीबी और 2GB की रैम वैरिएंट के साथ मिलेगा।
16 जीबी की इंटरनल मैमोरी वाले इस डिवाइस की मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
इसमें 5 इंच की HD स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसमें 64 बिट 1GHz मीडियाटेक क्वार्ड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
ये स्मार्टफोन डुअल सिम स्लॉट (माइक्रो) के साथ आएगा।
डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है और यह 4G LTE और VoLTE सपोर्ट करता है।
प्लास्टिक बॉडी वाले मोटो E3 में निकाली जा सकने वाली बैट्री है। खास बात यह है कि इसमें वॉटर रेपेलेंट नेनो कोटिंग दी गई है जो इसे हल्की बारिश के पानी से बचा सकता है।
इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला Redmi 3S और लेनोवो Vibe K5 से है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us