Shibu Soren Net Worth: झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने 81 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बीते लंबे अर्से से वह गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि 4 अगस्त की सुबह 8.56 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. अपने लंबे राजनीतिक जीवन के साथ ही शिबू सोरेन अपने लोगों के बीच गुरुजी के नाम से पहचाने जाते थे. उन्होंने अपना अंतिम चुनाव 2019 में लड़ा था. आइए जानते हैं कि गुरुजी अपने पीछे कुल कितना संपत्ति छोड़ गए.
क्या है शिबू सोरेन की नेट वर्थ
बता दें कि शिबू सोरेन ने अपना आखिरी चुनाव साल 2019 में लड़ा था. ऐसे में उस दौरान ही उन्होंने चुनाव लड़ने के दौरान अपना हलफनामा दाखिल किया था. इस हलफनामे के मुताबिक उनके पास जो संपत्ति उन्होंने दर्शाई थी वह 7 करोड़ रुपए से अधिक थी. यही नहीं शिबू सोरेने के ऊप उस वक्त 2 करोड़ रुपए का कर्ज भी यानी देनदारियां भी थीं.
अचल संपत्ति की बात करें तो उन्होंने हलफनामे में अपने दो अन्य घरों का जिक्र भी किया था. झारखंड के अलावा उनके पास दिल्ली और गाजियाबाद में भी एक-एक घर था. खास बात यह है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान शिबू सोरेन ने जो शपथपत्र दाखिल किया उसमें उन्होंने कुल संपत्ति 4.87 करोड़ रुपये घोषित की थी. ऐसे में पांच वर्ष में उनकी संपत्ति करीब-करीब दो गुना हो गई थी.
पूरी फैमिली राजनीति में
सोरेन परिवार में लगभग सभी लोग राजनीति में शामिल हैं. शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति में पदाधिकारी रहीं. वह लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुकीं. वहीं बेटा हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ झारखंड के सीएम भी हैं. शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन भी राजनीति में सक्रिय थे. उनके निधन के बाद सीता सोरेन ने भी राजनीति में एंट्री कर ली.
यह भी पढ़ें - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस