CNG Price Hike: CNG के बढ़े दाम, 16 नवंबर से की गई लागू, जानें अपने शहर का ताजा रेट

CNG Price Today: आज (16 नवंबर) से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में ऑटो चालकों और यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा.

CNG Price Today: आज (16 नवंबर) से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में ऑटो चालकों और यात्रियों पर इसका असर पड़ेगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
CNG Price Hike

CNG New Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें तो पिछले कई दिनों से स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कुछ शहरों में CNG (कम्प्रेश्ड नेचुरल गैस) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. जानकारी के मुताबिक, IGL ने CNG की कीमतों में एक रुपए का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी आज (16 नवंबर) सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. इसलिए, अगर आप CNG वाली कार या ऑटो चलाते हैं, तो आज से आपके सफर का खर्च थोड़ा बढ़ सकता है.

Advertisment

किस शहर में कितनी बढ़ी CNG की कीमत?

IGL की घोषणा के मुताबिक-

  • नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 84.70 रुपये/किलो से बढ़ाकर 85.70 रुपये/किलो कर दी गई है.

  • गाजियाबाद में भी यही नई दर लागू होगी- पहले यह 84.70 रुपये/किलो थी, अब 85.70 रुपये/किलो.

  • कानपुर में CNG की दर 87.92 रुपये/किलो से बढ़कर 88.92 रुपये/किलो हो गई है.

  • हापुड़ को छोड़कर, अन्य इलाके में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.

बढ़ोतरी का कारण

IGL ने इस मूल्य संशोधन का कारण इनपुट लागत (input cost) में उतार-चढ़ाव और परिचालन स्थिरता बनाए रखने को बताया है. यानी, प्राकृतिक गैस खरीदने की लागत बढ़ी है और साथ ही कंपनी को अपने संचालन को स्थिर रखना है.

IGL समय-समय पर अपनी CNG की दरों की समीक्षा करती है- खासकर वह बदलते सरकारी नीतियों और गैस की खरीद की लागत को देखते हुए.

किस पर असर पड़ेगा?

  • ऑटो चालकों (ऑटो रिक्शा या टैक्सी जो CNG चलाते हैं) पर यह सबसे ज्यादा असर डालेगा, क्योंकि उनका रोज का खर्च बढ़ेगा.

  • दैनिक यात्रियों और फ्लीट ऑपरेटरों को भी थोड़ी ज्यादा यात्रा लागत का सामना करना पड़ सकता है.

  • हालांकि, आम कार मालिकों के लिए यह वृद्धि बड़ी तो नहीं है, लेकिन लंबे समय में खर्च का अंतर महसूस किया जाएगा.

IGL की जिम्मेदारी और पहुंच

IGL दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में CNG आपूर्ति करता है और लगभग 70 लाख वाहनों तक इसकी पहुंच है. इसलिए, इस तरह की मूल्य वृद्धि का असर न सिर्फ कुछ ही वाहकों पर, बल्कि बड़े हिस्से पर पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- इस हफ्ते सोने की कीमतों में 4,694 रुपए का आया उछाल

यह भी पढ़ें- पांच वर्षों में भारत एक ग्लोबल मैरीटाइम शिपिंग हब बन जाएगा : हरदीप सिंह पुरी

Business News business news hindi CNG Price Today cng price hike CNG New Price Today
Advertisment