/newsnation/media/media_files/tYjgzU8Nd1feIwMWhjkm.jpg)
indian gdp growth rate Photograph: (file photo)
India Q2 GDP Data: भारत की अर्थव्यवस्था ने एक बार फिर अपनी मजबूती साबित की है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच देश की GDP में 8.2% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह ग्रोथ रेट अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कहीं ज्यादा है. ब्लूमबर्ग ने इस तिमाही के लिए 7.4% की वृद्धि का अनुमान लगाया था, लेकिन असल आंकड़ा उससे भी ऊपर निकल गया. पिछले छह क्वार्टर में यह सबसे तेज आर्थिक वृद्धि मानी जा रही है.
ताजा डेटा से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत आधार पर आगे बढ़ रही है. सितंबर तिमाही का यह प्रदर्शन FY25 की दूसरी तिमाही के 5.6% और जून तिमाही के 7.8% की तुलना में काफी बेहतर है. वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच भी भारत का यह प्रदर्शन उत्साह बढ़ाने वाला है.
Real #GDP has witnessed 8.2%growth rate in Q2 of FY 2025-26 over the growth rate of 5.6% during Q2 of FY 2024-25.@PMOIndia@Rao_InderjitS@_saurabhgarg@PibMospi@PIB_India@mygovindia@NITIAayogpic.twitter.com/6GLzvQ1JFN
— Ministry of Statistics & Programme Implementation (@GoIStats) November 28, 2025
Double Digit GVA Growth Rate has been observed in Financial, Real Estate & Professional Services (10.2%) in Q2 of FY 2025-26.
— Ministry of Statistics & Programme Implementation (@GoIStats) November 28, 2025
Agriculture and Allied Sector has observed a slight moderation, showing Real #GVA growth rate of 3.5%.
Secondary Sectors, prominently Manufacturing… pic.twitter.com/Y42v2jXWqf
GDP में तेज उछाल क्यों आया?
- सरकारी निवेश में बढ़ोतरी:
सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स पर तेजी से निवेश बढ़ाया. इससे औद्योगिक गतिविधियां तेज हुईं और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली.
- मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में सुधार:
उत्पादन बढ़ने और सेवाओं की मांग बढ़ने से इन दोनों प्रमुख सेक्टरों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसने GDP को ऊपर खींचा.
- ग्रामीण बाजार में तेजी:
त्योहारी सीजन और गांवों में बढ़ती खरीद क्षमता ने उपभोक्ता मांग को बढ़ाया. इससे बाजार में रौनक लौटी और बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिली.
पीएम मोदी की भी आई प्रतिक्रिया
इस वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा, 'भारत की विकास गाथा न सिर्फ स्थिर है, बल्कि त्वरित हो रही है। हम आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हैं.'
The 8.2% GDP growth in Q2 of 2025-26 is very encouraging. It reflects the impact of our pro-growth policies and reforms. It also reflects the hard work and enterprise of our people. Our government will continue to advance reforms and strengthen Ease of Living for every citizen.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2025
मजबूत GDP के क्या फायदे होंगे?
तेज आर्थिक ग्रोथ का सीधा असर लोगों की जिंदगी पर भी पड़ता है. माना जा रहा है कि महंगाई नियंत्रित रहने पर RBI ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है. आगे चलकर ब्याज दरें बढ़ने की संभावना भी है, जिससे बचत पर बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
इसके अलावा, मजबूत GDP ग्रोथ निवेशकों में भरोसा बढ़ाती है. इससे शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल बनता है और लंबे समय के निवेशकों को फायदा मिल सकता है. तेज आर्थिक गतिविधियों से नई नौकरियां भी पैदा होंगी और मौजूदा कर्मचारियों के वेतन बढ़ने की उम्मीद भी बढ़ जाती है.
रियल एस्टेट सेक्टर को भी इससे बड़ा लाभ मिलता है, क्योंकि आर्थिक तेजी के दौरान घर खरीदने और निवेश करने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है. कुल मिलाकर, यह रिपोर्ट देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद सकारात्मक संकेत देती है.
यह भी पढ़ें: GDP Growth: ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था ने लगाई छलांग, GDP ग्रोथ 7.8 प्रतिशत पर पहुंची
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us