/newsnation/media/media_files/YPumQoH4cxy1nLsnRmf6.png)
भारत में सस्ती हो सकती हैं आयातित कार Photograph: (Social Media)
India-EU Trade Deal: भारत और यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के तहत भारत में आयातित होने वाली कारों पर लगने वाले टैरिफ में बड़ी कटौती हो सकती है. जिससे देश में कई लग्जरी ब्रांड की कारों की कीमत कम हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, यूरोपीय संघ से भारत आने वाली कारों पर लगने वाले आयात शुल्क को 110 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत किया जा सकता है. इस कटौती से भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में उछाल देखने को मिलेगा.
27 जनवरी को हो सकता है आधिकारिक एलान
बता दें कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच दशकों से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लंबित है. जो अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. जिसका आधिकारिक एलान कल यानी मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को हो सकता है. इस डील को 'मदर ऑफ ऑल डील्स' माना जा रहा है जिसके तहत भारत ने यूरोपीय संघ से आयात होने वाली कारों पर लगने वाले टैरिफ को 110 प्रतिशत से घटाकर 40 फीसदी करने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भविष्य में इस आयात शुल्क को घटाकर 10 प्रतिशत तक लाने की संभावना है.
इन कारों पर लागू होगा 40 फीसदी टैरिफ
सूत्रों के मुताबिक, भारत और यूरोपीय संघ के बीच होने वाली ट्रेड डील में वर्तमान 110 फीसदी टैरिफ को घटाकर 40 फीसदी किया जाएगा. नया टैरिफ उन कारों पर लागू होगा जिनकी कीमत 15,000 यूरो से अधिक है. बताया जा रहा है कि आगे चलकर इस आयात शुल्क को चरणबद्ध तरीके से 10 प्रतिशत तक किया जा सकता है. ऐसे होने से यूरोपीय वाहन निर्माताओं के लिए भारतीय बाजार में आसानी से प्रवेश मिलेगा.
बता दें कि टैरिफ कटौती से सबसे ज्यादा फायदा फॉक्सवैगन, रेनो, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी यूरोपीय कंपनियों को मिलेगा. बताया जा रहा कि मोदी सरकार 15 हजार यूरो यानी करीब 13.5 लाख रुपये से ज्यादा महंगी कारों पर तत्काल टैक्स कटौती के लिए राजी हो गई है. भारत सरकार के इस फैसले से भारतीय कार बाजार में वोक्सवैगन, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसे यूरोपीय वाहन निर्माताओं को लाभ होगा.
इलेक्ट्रिक कारों पर कम नहीं होगा टैरिफ
बताया जा रहा है कि, घरेलू उद्योग की सुरक्षा के लिहाज से इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को पहले 5 सालों के लिए इस कटौती से बाहर रखा गया है. बता दें कि वर्तमान में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार है, लेकिन भारत में आयात शुल्क दुनिया में सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें गणतंत्र दिवस पर क्या हैं आपके शहर में तेल के रेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us