/newsnation/media/media_files/2025/11/04/gopichand-hinduja-death-2025-11-04-16-27-09.jpg)
Gopichand Hinduja Net Worth: भारतीय कारोबारियों में प्रतिष्ठित नामों में से एक, गोपीचंद पी. हिंदुजा का बुधवार को लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया. गोपीचंद हिंदुजा ने 85 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. वह हिंदुजा समूह के चेयरमैन थे. उनका जाना न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि वैश्विक व्यापार जगत के लिए एक बड़े क्षति का क्षण माना जा रहा है. उनके निधन से कोरोबार जगत में शोक की लहर है. आइए जानते हैं कि अपने पीछे गोपीचंद कुल कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं.
पारिवारिक पृष्ठभूमि और कारोबारी भूमिका
हिंदुजा ग्रुप के चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे गोपीचंद. बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा का 2023 में निधन हो चुका था, जबकि अन्य दो भाई प्रकाश हिंदुजा और अशोक हिंदुजा अब भी सक्रिय हैं. 1959 में उन्होंने मुंबई में पारिवारिक व्यवसाय में शामिल होकर अपनी व्यावसायिक यात्रा शुरू की. बाद में उन्होंने समूह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कारोबार में लिए कई अहम निर्णय
गोपीचंद हिंदुजा को सरल भाषा में कहा जाए तो उन्होंने ‘साधारण ज्ञान’ के तरीके से बड़े फैसले लिए. उदाहरण के लिए:
- 1984 में गल्फ ऑयल का अधिग्रहण.
- 1987 में भारत की प्रमुख मोटर निर्माण कंपनी अशोक लीलैंड का अधिग्रहण, जो उस समय संकट में थी. इसे भारतीय कॉर्पोरेट इतिहास में बड़ा उदाहरण माना जाता है.
यह कदम सिर्फ व्यवसायिक नहीं था साथ ही यह यह दिखाता है कि संकट में अवसर कैसे देखा जा सकता है. उनकी समझ थी कि दूरदर्शिता के साथ सही समय पर निर्णय व्यावसायिक सफलता का आधार होते हैं.
विरासत और प्रभाव
गोपीचंद हिंदुजा ने इस ग्रुप को सिर्फ कारोबार का नाम नहीं दिया; उन्होंने उसे ग्लोबल श्रमिक, अंतरराष्ट्रीय निवेश और विविध सेक्टर्स में सक्रिय समूह में तब्दील किया. उनकी मृत्यु के बाद व्यापार जगत में यह कहा जा रहा है कि “एक युग का अंत” हुआ है.
कुल कितनी संपत्ति छोड़ गए गोपीचंद
उनकी संपत्ति अरबों डॉलर में आंकी जाती है और ब्रिटेन में वे सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में थे. ब्रिटेन की संडे टाइम्स रिच लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था. 18 मई 2025 को जारी हुई इस सूची के मुताबिक उनके परिवार की कुल संपत्ति 33 लाख 76 हजार 948 करोड़ रुपए थी. यानी अपने निधन के बाद वह परिवार के लिए लाखों करोड़ की विरासत छोड़ गए हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us