क्यों घट गया जेम्स ज्वैलरी (Gems & Jewellery) एक्सपोर्ट, GJEPC ने बताई ये बड़ी वजह

रत्न एवं आभूषणों (Gems & Jewellery) का एक्सपोर्ट (Export) अगस्त महीने में 12.29 फीसदी घटकर 20,242.20 करोड़ रुपये रह गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
क्यों घट गया जेम्स ज्वैलरी (Gems & Jewellery) एक्सपोर्ट, GJEPC ने बताई ये बड़ी वजह

Gems And Jewellery Export Promotion Council (GJEPC)

Gems And Jewellery Export Promotion Council (GJEPC): रत्न एवं आभूषणों (Gem & Jewellery) का एक्सपोर्ट (Export) अगस्त महीने में 12.29 फीसदी घटकर 20,242.20 करोड़ रुपये रह गया है. इसके लिए बाजार में नकदी की तंगी की वजह से आभूषण विनिर्माण में आई कमी को बड़ी वजह माना जा रहा है. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले अगस्त 2018 के दौरान आभूषण एक्सपोर्ट 23,077.26 करोड़ रुपये का हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 अक्टूबर से ये सेवाएं हो जाएंगी उम्मीद से भी ज्यादा सस्ती

कुछ गड़बड़ियों की वजह से एक्सपोर्ट पर पड़ा असर
जीजेईपीसी (GJEPC) के वाइस प्रेसिडेंट कोलिन शाह के मुताबिक जिस उद्योग को वैश्विक नेतृत्वकारी स्थिति तक पहुंचने में 50 साल लग गए आज वह उथल-पुथल की स्थिति में है. ऐसा कुछ लोगों की गड़बड़ियों की वजह से इस व्यापार के बारे में बैंकों और सरकार में गलत धारणा बनने की वजह से हुआ है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त की अवधि के दौरान रत्न और आभूषणों का कुल एक्सपोर्ट 6.42 फीसदी घटकर 1,06,902.23 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 1,14,236.15 करोड़ रुपये रहा था.

यह भी पढ़ें: अब अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर दिया बड़ा बयान

हालांकि स्वर्णाभूषणों (Jewellery) के एक्सपोर्ट की अगर बात की जाए तो अगस्त में इनका एक्सपोर्ट 8.63 फीसदी बढ़कर 6,517.80 करोड़ रुपये रहा है, जो अगस्त 2018 में 6,000.24 करोड़ रुपये रहा था. अप्रैल से अगस्त की अवधि में स्वर्ण आभूषणों का कुल एक्सपोर्ट 1.58 फीसदी घटकर 34,982.69 करोड़ रुपये रहा जो अप्रैल से अगस्त, 2018 के दौरान 35,544.47 करोड़ रुपये का हुआ था. 

यह भी पढ़ें: दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली सरकार राशन की दुकानों से बेचेगी सस्ती प्याज (Onion)

अगस्त में गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में 145 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश

गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) (एक्सचेंज ट्रेडेट फंड-Exchange Traded Funds) में अगस्त में 145 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ है. यह 9 महीने में पहली बार है, जब गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में इतना निवेश देखा गया है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और सोने की कीमतों में तेजी के बीच गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ गया है. निवेशक इसे निवेश का सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. दिसंबर 2012 के बाद यह गोल्ड ईटीएफ में यह सबसे ऊंचा निवेश है. उस साल ईटीएफ में 474 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.

Jewellery Export Gold Silver Rate Today Gems & Jewellery GJEPC Gold Price Today
      
Advertisment