Gold And Silver Rate: इस हफ्ते सोने के भाव में आई गिरावट, जानिए क्या रहा चांदी का हाल

अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है

अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है

author-image
Ravi Prashant
New Update
What is the price of gold and silver?

सोने-चांदी के भाव क्या है?( Photo Credit : FILE)

अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. सोना खरीदने जा रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि आज सोने का क्या रेट है. देश में इन दिनों शादियों का सीजन आ गया है, जिससे सोने के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि इस हफ्ते सोने की कीमत में सुस्ती का दौर जारी है ऐसे में जिन लोगों के घरों में शादियां हैं उनके लिए राहत की बात है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोना बाजार 61,739 रुपये पर बंद हुआ था.

Advertisment

सोने का क्या हाल है?
इस हफ्ते सोने के रेट में आई तेजी के बीच इसमें 702 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. इस सप्ताह में सबसे महंगा सोना गुरुवार को देखने को मिला, गुरुवार को सोने का रेट 61,539 रुपये तक चला गया था. वहीं, शुक्रवार को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी, शुक्रवार को बाजार 61,037 पर बंद हुआ था. वहीं कुछ शहरों में सोने के रेट की बात करें तो दिल्ली में 61,950, मुंबई में 61,800 रुपये, पुणे में 61,800, पटना में 61,850 तक रहा है. 

चांदी के रेट में उथल-पुथल
चांदी की कीमत की बात करें तो दस ग्राम चांदी का भाव 750 रुपये तक पहुंच गया है, लेकिन शनिवार को भाव में गिरावट आई है. इस हफ्ते चांदी के रेट में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। अगर बात करें 9 मई को 781, 10 मई को 780, 11 मई को 776, 12 मई को 750, 13 मई को 748। ऐसे में अगर आप आज चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज चांदी का भाव कम है, इसलिए घर से बाहर जाएं और चांदी से जुड़ी चीजें खरीदें। पिछले हफ्तों के रेट से लग रहा है कि अगले हफ्ते चांदी के भाव भी आसमान छूएंगे. वहीं देश के कुछ शहरों की बात करें तो जयपुर में 748 रुपये, लखनऊ में 748 रुपये, पुणे में 748 रुपये और अहमदाबाद में 748 रुपये तक रेट थे.

HIGHLIGHTS

  • आज सोने का क्या रेट है
  • 702 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई है
  • शुक्रवार को बाजार 61,037 पर बंद हुआ था

Source : News Nation Bureau

Video viral on Social-Media
      
Advertisment