Gold And Silver Rate Today: सोने के भाव में भारी गिरावट, जानिए क्या है चांदी का हाल

अगर आप आज सोना खरीदते हैं तो आप काफी बचत कर सकते हैं

author-image
Ravi Prashant
New Update
What is the rate of gold and silver

सोना और चांदी का क्या रेट है?( Photo Credit : FILE)

अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आज ही खरीद लें. आज सोना बहुत सस्ता हो गया है. पिछले दो हफ्तों के अंदर आज सोने के रेट में भारी गिरावट आई है. ऐसे में जिनके घर में शादियां होने वाली हैं. उनके लिए आज का दिन ठीक है. अगर आप आज सोना खरीदते हैं तो आप काफी बचत कर सकते हैं. मंगलवार को सोने के रेट काफी ज्यादा थे, लेकिन आज अचानक सोने के रेट में गिरावट देखने को मिली है.  अगर आप 10 ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदने जा रहे हैं तो आपको 61,420 रुपये ही चुकाने होंगे. मंगलवार का रेट 61,920 रुपए था यानी आप 490 रुपये बचा सकते हैं. तो अब देर किस बात की आज ही निकलिए घर से और खरीद लीजिए सोना.

Advertisment

देश अन्य राज्यों में सोने का भाव
देश के अन्य राज्यों की बात करें तो सोने के रेट में कमी आई है. देश की राजधानी दिल्ली में सोना 61,570 रुपए प्रति ग्राम हो गया है. कोलकाता में 61,420 रुपये, बेंगलुरु में 61,470 रुपये, पुणे में 61,420 रुपये, केरल में 61,420 रुपये, वडोदरा में 61,470 रुपये और पटना में 61,470 रुपये. इन शहरों में रहने वाले लोगों को राहत मिली है. 

चांदी का हाल क्या है?
चांदी की कीमत की बात करें तो दस ग्राम चांदी की कीमत 746 रुपये पर पहुंच गई है. चांदी के भाव में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले हफ्ते चांदी के भाव में काफी उठापटक देखने को मिली थी. अगर बात करें 9 मई को 781, 10 मई को 780, 11 मई को 776, 12 मई को 750, 13 मई को 748, 14 मई को 748 और 15 मई को 748 रुपये भी सामान्य दर है. ऐसे में अगर आप आज चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज चांदी के भाव कम हैं, इसलिए घर से बाहर जाएं और चांदी से जुड़ी चीजें खरीदें. पिछले हफ्तों के रेट से लग रहा है कि अगले हफ्ते चांदी की कीमत भी आसमान छू लेगी.

HIGHLIGHTS

  • सोने के रेट में कमी आई है
  • मंगलवार का रेट 61,920 रुपए था
  • आज सोना खरीद सकते हैं

Source : News Nation Bureau

gold and silver rate today
      
Advertisment