इस समय दुनिया में मंदी के संकेत मिल रहे हैं, जिससे सोने-चांदी की कीमतों में भारी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. दूसरी ओर भारत में शादियों का सीजन आते ही सोना आसमान छूने की कगार पर है. सोने का रेट जिस तरह से चल रहा है, उसे देखकर लगता नहीं है कि फिलहाल रेट में कमी आने वाली है. ऐसे में शादियों की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए सोना खरीदना काफी महंगा पड़ सकता है.
सोने के भाव में उछाल आया
मंगलवार को 10 ग्राम सोने का रेट 61,640 रुपए था, लेकिन आज कीमत इतनी तेजी से बढ़ी है कि सुनकर ही दिमाग घूम जाएगा. अगर आप 24 कैरेट सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 10 ग्राम के लिए 62,180 रुपये चुकाने होंगे. यानी कल से आज के बीच सोना 540 रुपये महंगा हो गया है. तेजी से बढ़ रही कीमतों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में कमी नहीं आने वाली है.
इन शहरों में सोने का क्या हाल है?
देश के अन्य शहरों में भी सोने के रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने के रेट 62,330 ग्राम हो गए हैं. मुंबई में 62,180, कोलकाता में 62,180, हैदराबाद में 62,180 और पुणे में यही रेट चल रहा है लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं तो आपको दस ग्राम सोना खरीदने के लिए 62,330 रुपये चुकाने होंगे. बिहार की राजधानी पटना में भी सोना लोगों को सोने नहीं दे रहा है, यहां 10 ग्राम सोने के रेट 62,230 रुपये हो गए हैं. वहीं, इन शहरों में कुछ रेट इस तरह हैं. गुड़गांव में 62,330 रुपये, गाजियाबाद में 62,330 रुपये, नोएडा में 62,330 रुपये. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में भारी उछाल देखा जा रहा है.
Source : News Nation Bureau