/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/13/gold-rate-74.jpg)
स्पॉट गोल्ड क्या है, खरीदारी करते समय क्या रखें सावधानी, जानें यहां( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कोई भी व्यक्ति या निवेशक सोने के सिक्के और गोल्ड बार (Gold Bar) को बाज़ार से सीधे खरीदारी कर सकता है. इन सभी को स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) कहा जाता है.
स्पॉट गोल्ड क्या है, खरीदारी करते समय क्या रखें सावधानी, जानें यहां( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोई भी व्यक्ति या निवेशक सोने के सिक्के और गोल्ड बार (Gold Bar) को बाज़ार से सीधे खरीदारी कर सकता है. इन सभी को स्पॉट गोल्ड (Spot Gold) कहा जाता है. इसे फिजिकल फॉर्म में घर या लॉकर में रखा जा सकता है. हाजिर मार्केट में सोने की खरीदारी को भी स्पॉट गोल्ड ही कहते हैं. मौजूदा समय में ज्वैलर्स (Jewellers) के पास जाकर सिक्का या गोल्ड बार खरीदा जा सकता है. आजकल स्पॉट गोल्ड की खरीदारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार की इस स्कीम में सुरक्षा के साथ होगी मोटी इनकम
स्पॉट गोल्ड में कैसे करें इनवेस्टमेंट
स्पॉट गोल्ड के क्या हैं फायदे
स्पॉट गोल्ड की सबसे खास बात यह है कि जरूरत के समय आप इसे कभी भी बेच सकते हैं. इसके अलावा गोल्ड बार पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है. मतलब ये हुआ कि मेकिंग चार्ज (Making Charge) से मुक्ति मिल जाती है. बता दें कि सोने के सिक्कों के ऊपर सिर्फ 1 फीसदी तक चार्ज कट सकता है. इसके अलावा स्पॉट गोल्ड में बेहद छोटी रकम को भी निवेश किया जा सकता है. साथ ही जरूरत के समय गोल्ड बार या सिक्के से मनपसंद ज्वैलरी को भी बनवाया जा सकता है. स्पॉट गोल्ड को लिक्विडिटी (Liquidity) के मामले में भी सबसे बेहतर माना जाता है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए बनाया रोडमैप
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो