logo-image

Gold Price Today 9 Aug: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी में कैसी रहेगी चाल, जानें एक्सपर्ट की राय

Gold Price Today: गुरुवार को घरेलू बाजार में रुपये में मजबूती की वजह से सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई. जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में बुलियन मार्केट में उतार-चढ़ाव रह सकता है.

Updated on: 10 Aug 2019, 08:45 AM

नई दिल्ली:

Gold Price Today 9 Aug: गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में मुनाफावसूली देखने को मिली है. घरेलू बाजार में रुपये में मजबूती की वजह से सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई. एफपीआई (FPI) और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) के हटने की खबर से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला. इसके अलावा रुपये में भी करीब 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में बुलियन मार्केट में उतार-चढ़ाव रह सकता है. आइये जानते हैं कि जानकार आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में किस तरह की रणनीति बनाने की सलाह दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Diesel Rate: खुशखबरी, पेट्रोल-डीजल हो गए सस्ते, जानिए आज के ताजा रेट

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक विदेशी बाजार में सोने में 1,492 डॉलर प्रति औंस और चांदी में 16.80 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर सपोर्ट मिलने की संभावना है. उनका मानना है कि अगर घरेलू वायदा बाजार में सोना 37,500 रुपये के स्तर को होल्ड करता है तो उन स्तरों पर सोने में खरीदारी की जा सकती है. सोने में दोबारा 38 हजार रुपये का ऊपरी स्तर टूटने की संभावना है. वहीं चांदी में 42,500 रुपये का स्तर होल्ड करने पर इसमें फिर से खरीदारी की जा सकती है. चांदी एक बार फिर 43,200 रुपये का स्तर छू सकती है.

यह भी पढ़ें: चीनी केंद्रीय बैंक ने लगातार आठ महीने तक सोने का भंडार बढ़ाया

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी का मौका है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 37,600 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,400 रुपये और लक्ष्य 38,200 रुपये का रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 43,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 42,800 रुपये के भाव पर खरीदारीकर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 42,400 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के इस बैंक पर होगा मोदी सरकार का कब्जा, जानें क्यों

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 37,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 43,000 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 42,600 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद रहेगी. इस सौदे के लिए 42,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: National Dollar Day: पहले डॉलर पर लिंकन, जॉर्ज वाशिंगटन नहीं इनकी थी तस्वीर

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार सोने में 37,750 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. सोने में स्टॉपलॉस 37,600 रुपये और लक्ष्य 38,050 रुपये रखना चाहिए. राजीव का कहना है कि चांदी सितंबर वायदा में 42,950 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 43,650 रुपये और लक्ष्य 43,400 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PNB ने गरीब खाताधारकों को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी से फायदा मिल सकता है. सोना अक्टूबर वायदा में 38 हजार रुपये के लक्ष्य के लिए 37,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस सौदे के लिए 37,720 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी में सितंबर वायदा में 43,150 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 42,900 रुपये का स्टॉपलॉस और 43,500 रुपये का लक्ष्य लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: करते हैं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, RBI लाया आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)