Advertisment

Today gold rate: जल्दी खरीद कर घर में रखें सोना, तेजी से बढ़ रहा है रेट

क्या आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं?

author-image
Ravi Prashant
New Update
What is the rate of gold

सोने का रेट क्या है?( Photo Credit : FILE)

Advertisment

क्या आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए है. रविवार के बाद सोमवार की दर क्या है? दिल्ली में क्या चल रहा है सोने का भाव? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहीं मिलेंगे. आज देश में सोने के रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. शादियों का सीजन आते ही सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. अगर आप 10 ग्राम सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको मोटा रकम चुका पड़ेगा. इसमें सबसे ज्यादा मार उनके पर पड़ेगी, जिनके घरों में शादियां है.

10 ग्राम सोने का क्या है रेट
रविवार को 10 ग्राम सोने का रेट 61, 178रुपये था, लेकिन आज कीमत इतनी तेजी से बढ़ी है कि सुनकर ही दिमाग सुन्न हो जाएगा. अगर आप 24 कैरेट सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 10 ग्राम के लिए 62,240 रुपये देने पड़ेंगे यानी कल से आज के बीच सोना 120 रुपये महंगा हो गया है. तेजी से बढ़ रही कीमतों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में कमी नहीं आने वाली है.

पिछले दस दिनों में सोने का भाव क्या है?
वहीं देश में पिछले दस दिनों से सोने के रेट का हाल जानें तो कुछ उथल-पुथल देखने को मिल रही है. सोने का भाव एक मई को 60,910, 60,910, 2 मई को 61,790, 4 मई को 62,330, 6 मई को 61,780, 7 मई को 61,780 रुपये था.

शहर 22 कैरेट सोने का रेट 24 कैरेट सोने का रेट
चेन्नई ₹57,100 ₹62,290 
मुंबई ₹56,600 ₹61,750
 नई दिल्ली   ₹56,750  ₹61,900 
कोलकाता ₹56,600  ₹61,750 
बैंगलोर ₹56,650 ₹61,800 
हैदराबाद ₹56,600 ₹61,750 
केरल  ₹56,600 ₹61,750 
पुणे ₹56,600 ₹61,750
 बड़ौदा ₹56,650 ₹61,800

अंतरराष्ट्रीय बाजार का क्या हाल है? 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव की बात करें तो यहां भी सोने के भाव स्थिर नहीं हैं. अगर आप अमेरिका में दस ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 670 डॉलर चुकाने होंगे, यानी भारतीय रुपये में बात करें तो आपको 54,794.28 हजार चुकाने होंगे. 

HIGHLIGHTS

  • 10 ग्राम के लिए 62,240 रुपये देने पड़ेंगे
  • रविवार को 10 ग्राम सोने का रेट 61, 178रुपये था
  • सोना 120 रुपये महंगा हो गया है

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Gold Silver News
Advertisment
Advertisment
Advertisment