logo-image

Sovereign Gold Bond Scheme: नरेंद्र मोदी सरकार की इस स्कीम से सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका

सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम की दूसरी सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस स्कीम के लिए 12 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है.

Updated on: 10 Jul 2019, 02:54 PM

highlights

    • केंद्र सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज को लॉन्च किया
    • गोल्ड बॉन्ड स्कीम के लिए 12 जुलाई तक किया जा सकता है आवेदन 
    • दूसरी सीरीज के लिए 16 जुलाई को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी किए जाएंगे

नई दिल्ली:

Sovereign Gold Bond Scheme 2019-20 Series II: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम की दूसरी सीरीज को लॉन्च कर दिया है. आम लोग इस स्कीम के जरिए सोने की खरीदारी कर सकेंगे. इस स्कीम के लिए 8 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. 12 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. दूसरी सीरीज के लिए 16 जुलाई को बॉन्ड जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2019: खुशखबरी, DDA दे रहा है सस्ते दुकान और ऑफिस का ऑफर, पढ़ें पूरी डिटेल

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज के तहत बॉन्ड खरीद के लिए एक ग्राम सोने की कीमत 3,443 रुपये तय की गई है. वहीं ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल पेमेंट पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट भी मिलेगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन निवेश करने वाले ग्राहकों को एक ग्राम सोने के लिए 3,393 रुपये ही चुकाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Savings Account पर कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, देखें टॉप 15 लिस्ट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड करेगा मालामाल

  • सरकारी बॉन्ड पर मिलता है सालाना 2.50 फीसदी ब्याज
  • साथ ही सोने की कीमतों में तेजी का फायदा
  • बॉन्ड बैंक, पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध
  • सरकारी बॉन्ड में 8 साल के निवेश का प्रावधान
  • 5 साल बाद बॉन्ड से बाहर निकलने का विकल्प
  • ऑनलाइन भुगतान पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट

यह भी पढ़ें: Indian Railway: रेलवे टिकट को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है नरेंद्र मोदी सरकार

कैसे खरीदें गोल्ड बॉन्ड

  • बॉन्ड बैंक, पोस्ट ऑफिस में सरकारी बॉन्ड उपलब्ध
  • BSE, NSE, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के जरिए खरीद संभव
  • ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए भी खरीद संभव
  • सरकार अलग-अलग किश्तों में बॉन्ड जारी करती है
  • तय तारीख के अंदर खरीद के लिए आवेदन करना होगा
  • आवेदन की तारीख खत्म होने के बाद सरकार बॉन्ड जारी करती है
  • कम से कम 1 ग्राम, अधिकतम 4 किलो गोल्ड में निवेश

यह भी पढ़ें: SBI के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों को मिली बड़ी खुशखबरी, मिलेगा ये लाभ

गोल्ड बॉन्ड के 5 बड़े फायदे

  • बॉन्ड पेपर और डीमैट दोनों रूप में मौजूद
  • घर में गोल्ड रखने का जोखिम नहीं
  • मैच्योरिटी पर निकासी पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं
  • पूंजी और ब्याज दोनों की सॉवरेन गारंटी
  • बॉन्ड पर लोन लेने का भी विकल्प