Gold Price Today 2 Aug: सोने-चांदी ने फिर पकड़ी रफ्तार, 36 हजार रुपये के पार जा सकता है सोना

Gold Price Today: गुरुवार को विदेशी बाजार में सोने ने 1,432 डॉलर प्रति औंस और MCX पर सोने ने 35,900 रुपये के महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस को तोड़ दिया. वहीं चांदी भी 41,200 रुपये के ऊपर बंद हुई.

Gold Price Today: गुरुवार को विदेशी बाजार में सोने ने 1,432 डॉलर प्रति औंस और MCX पर सोने ने 35,900 रुपये के महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस को तोड़ दिया. वहीं चांदी भी 41,200 रुपये के ऊपर बंद हुई.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Price Today 2 Aug: सोने-चांदी ने फिर पकड़ी रफ्तार, 36 हजार रुपये के पार जा सकता है सोना

Gold Price Today 2 Aug

Gold Price Today 2 Aug: फेडरल रिजर्व के भविष्य में ब्याज दरों में कटौती नहीं किए जाने के संकेत से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में करेक्शन देखने को मिला है. शुरुआती कारोबार में विदेशी बाजार में सोने ने 1,400 डॉलर प्रति औंस और चांदी ने 15.92 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर को छू लिया था. वहीं अगर घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो सोने ने 35,025 रुपये और चांदी ने 40,285 रुपये का निचला स्तर छू लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: 2 दिन में राजधानी दिल्ली में 17 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, देखें नए रेट

सोने और चांदी में फिर तेजी के संकेत
गुरुवार को कमजोर अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग PMI के आंकड़ों से सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला और दोनों में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद दुनियाभर के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. बयान के बाद सोने और चांदी की कीमतों में दोबारा तेजी का रुख दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: वीजी सिद्धार्थ पर इतना बड़ा कर्ज- क्या ये है Cafe Coffee Day के मालिक की मौत का कारण?

गुरुवार को विदेशी बाजार में सोने ने 1,432 डॉलर प्रति औंस और MCX पर सोने ने 35,900 रुपये के महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस को तोड़ दिया. वहीं चांदी भी 41,200 रुपये के ऊपर बंद हुई. जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजार में अनिश्चितताओं के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए. आइये जानते हैं कि आज के कारोबार के लिए देश के दिग्गज जानकारों ने क्या राय दी है.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि विदेशी बाजार में सोना 1,450 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 36,000 रुपये के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर 36,300 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकता है. वहीं चांदी भी दोबारा 41,500-41,800 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकती है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 रुपये में पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खोलें सेविंग अकाउंट, मिलती हैं ये सुविधाएं

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 35,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 35,400 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 35,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 40,550 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 41,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 40,150 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के इस फैसले से करीब 7 लाख कंपनियों पर पड़ा बड़ा असर

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार सोने में 35,700 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. सोने में स्टॉपलॉस 35,480 रुपये और लक्ष्य 35,980 रुपये रखना चाहिए. राजीव का कहना है कि चांदी सितंबर वायदा में 41,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 40,700 रुपये और लक्ष्य 41,550 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कैसे चुनें बेस्ट पर्सनल लोन (Personal Loan), समझें पूरा प्रोसेस

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अक्टूबर वायदा में 35,500 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 35,300 रुपये और लक्ष्य 35,900 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में भी 41,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,900 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 40,200 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का सोच-समझकर करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी चार्ज

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोने और चांदी में ऊपरी भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. सोना अक्टूबर वायदा में 35,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 35,700 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 35,790 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी सितंबर वायदा में 41,100 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 41,300 रुपये और लक्ष्य 40,800 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: SBI, HDFC Bank और ICICI Bank कितना दे रहे हैं FD पर ब्याज, जानें यहां

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Price Today Gold Silver Price Today MCX gold price Gold Silver Price Outlook Gold Price Hindi
      
Advertisment