Gold Price Today 7 Aug: आज भी सोने-चांदी में तेजी के संकेत, क्या इन भावों पर कर सकते हैं खरीदारी, जानें एक्सपर्ट की राय

Gold Price Today: अमेरिका और चीन के बीच गहराते ट्रेड वॉर और ज्यादातर विकसित देशों में बॉल्ड की यील्ड घटने से निवेशक सोने में सुरक्षित निवेश के तौर पर खरीदारी कर रहे हैं.

Gold Price Today: अमेरिका और चीन के बीच गहराते ट्रेड वॉर और ज्यादातर विकसित देशों में बॉल्ड की यील्ड घटने से निवेशक सोने में सुरक्षित निवेश के तौर पर खरीदारी कर रहे हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today 7 Aug: आज भी सोने-चांदी में तेजी के संकेत, क्या इन भावों पर कर सकते हैं खरीदारी, जानें एक्सपर्ट की राय

Gold Price Today 7 Aug

Gold Price Today 7 Aug: अमेरिका और चीन के बीच गहराते ट्रेड वॉर की वजह से दुनियाभर के बाजारों पर दबाव पड़ रहा है. यही वजह है कि निवेशक जोखिम भरे इंस्ट्रूमेंट से हटकर सोना (Gold) जैसे सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं. ज्यादातर विकसित देशों में बॉल्ड की यील्ड लगातार गिर रही है जिसकी वजह से भी सोने में सुरक्षित निवेश के तौर पर खरीदारी (Safe Haven Buying) हो रही है. मंगलवार को कनाडा के बॉन्ड की यील्ड 10 फीसदी से ज्यादा घट गई. आइये जानते हैं कि आज के वायदा कारोबार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में किस तरह की रणनीति बनानी चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ​​​​​पेट्रोल में 6 दिन से जारी गिरावट थमी, चेक करें आज के ताजा भाव


आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय


इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक विदेशी बाजार सोना 1,400 डॉलर प्रति औंस का स्तर जल्द ही छू सकता है. आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,300-37,400 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 37,200 रुपये और लक्ष्य 37,700 रुपये रख सकते हैं. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 42,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 42,700 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 42,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Amazon Sale: ग्राहकों को मिलेगा शानदार स्मार्टफोन खरीदने का मौका

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर गहरा गया है. अमेरिका ने सन 1990 के बाद बड़ा फैसला करते हुए चीन की करेंसी को ब्लैकलिस्ट करार दिया है. अमेरिका ने कहा है कि चीन अपनी करेंसी युआन को मैन्युप्लेट (हेरा-फेरी) कर रहा है. दरअसल चीन ने अपनी करेंसी को डीवैल्यू किया है. चीन के ऊपर अमेरिकी आरोप और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी सोने में मजबूती दर्ज की जा रही है.

यह भी पढ़ें: SIP क्या है, कैसे काम करता है ये, आसान भाषा में समझें यहां

उनका कहना है कि बुधवार को MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,300 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 37,650 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,150 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 42,900 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 42,300 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 42,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 42 करोड़ ग्राहकों को SBI ने किया सावधान, ध्यान से उठाएं ये कदम

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अक्टूबर वायदा में 37,300 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 37,050 रुपये और लक्ष्य 37,900 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 43,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 42,300 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 41,900 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को लेकर किया बड़ा फैसला

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार सोने में 37,650 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. सोने में स्टॉपलॉस 37,480 रुपये और लक्ष्य 37,900 रुपये रखना चाहिए. राजीव का कहना है कि चांदी सितंबर वायदा में 42,850 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 42,500 रुपये और लक्ष्य 43,300 रुपये रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर मिलेगा मकान किराया भत्ता

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Silver Price Outlook today gold price Gold Silver Price Today Gold Price Today MCX gold price
Advertisment